PM Narendra Modi: नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार ली भारत के प्रधानमंत्री की शपथ, अमित शाह, राजनाथ और गडकरी समेत 72 मंत्रियों ने भी ली मंत्री पद की शपथ
नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री के रुप में शपथ ले चुके हैं. उनके शपथ लेते ही देश एक नई उम्मीद और भारत के विकास की नई गाथा लिखने को तैयार है. पीएम मोदी के साथ 72 मंत्रीयो ने भी शपथ ली है.

PM Narendra Modi: राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह में विशेष अतिथियों के सामने नरेंद्र मोदी ने तीसरी पीएम के तौर पर शपथ ली. पीएम मोदी ने आज शपथ ग्रहण कर पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर ली, जो लगातार तीन बार देश के पीएम रह चुके हैं. पीएम मोदी के साथ 72 मंत्री शपथ लेंने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी की नई टीम में 31 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं.
अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत मोदी के दिग्गजों ने ली शपथ
नरेन्द्र मोदी के साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस. जयशंकर, पीयूष गोयल, गिरिराज सिंह, अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया और भूपेंद्र यादव ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के बाद राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.
अमित शाह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा ने ली शपथ
अमित अनिल चंद्र शाह ने तीसरे नंबर पर केबिनेट मंत्री के पद की शपथ ली है. नितिन गडकरी ने चौथे नंबर पर शपथ ली है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है.
मनोहर लाल खट्टर और एचडी कुमारस्वामी ने ली शपथ
मनोहर लाल खट्टर ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. एचडी कुमारस्वामी ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ ली, वो कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं.
धर्मेंद्र प्रधान और एचडी कुमारस्वामी ने ली शपथ
ओडिशा से बीजेपी के प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. एचडी कुमारस्वामी ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है, वो कर्नाटक के मांड्या से सांसद हैं.
ललन सिंह और जीतन राम मांझी ने ली शपथ
जेडीयू कोटे से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. जीतन राम मांझी ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. वो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
सर्बानंद सोनोवाल और वीरेंद्र खटीक ने ली शपथ
सर्बानंद सोनोवाल ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. वो राज्यसभा सांसद हैं. असम के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं. डॉक्टर वीरेंद्र खटीक ने मंत्री पद की शपथ ली. वो टीकमगढ़ से बीजेपी के सांसद हैं.
प्रह्लाद जोशी, राममोहन नायडू और जुएल ओराम ने ली शपथ
राममोहन नायडू ने मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. नायडू आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम से टीडीपी के सांसद हैं. प्रह्लाद जोशी ने मंत्री पद की शपथ ली. वो कर्नाटक के धारवाड़ से बीजेपी के सांसद हैं. जुएल ओराम ने भी मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.
चिराग पासवान समेत इन नेताओं ने मंत्री पद की ली शपथ
चिराग पासवान, सीआर पाटिल, गजेंद्र सिंह शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, किरेन रिजीजू, हरदीप सिंह, मनसुख मंडाविया और जी किशन रेड्डी ने भी मोदी सरकार में केबिनेट मंत्री की शपथ ली है.
जयंत चौधरी समेत इन्होंने ली मंत्री पद की ली शपथ
राष्ट्रपति ने जयंत चौधरी, जितिन प्रसाद, अर्जुन राम मेघवाल, प्रतापराल जाधव, इंद्जीत सिंह को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डॉ. जितेंद्र सिंह, श्रीपद नाईक और पंकज चौधरी को शपथ दिलाई.
रामदास अठावले समेत उन दिग्गजों ने ली शपथ
राष्ट्रपति ने रामदास अठावले, कृष्णपाल गुर्जर, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, अनुप्रिया पटेला, वी सोमन्ना, चंद्रशेखर पेम्मासानी, एसपी सिंह बघेल, शोभा करंदलाजे और कीर्तिवर्धन सिंह को मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ दिलाई है.