BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

Exit Polls पर पत्रकारों ने Rahul Gandhi से पूछा सवाल , तो कांग्रेस नेता क्यों सुनाया सिद्धू मूसेवाला का गाना

एग्ज़िट पोल्स को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया कि ये मोदी मीडिया पोल है. दरअसल, एग्ज़िट पोल्स में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है.

Exit Polls: शनिवार को सातवें और आखिरी चरण का मतदान पूरा होने के बाद एग्ज़िट पोल्स में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. बीजेपी के 400 पार का सपना तो पूरा नहीं होता दिख रहा है, लेकिन बढ़ते सीट के साथ तीसरी बार सरकार बनती दिख रही है. इस बीच एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. 

एग्ज़िट पोल्स पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि ये 'मोदी मीडिया का पोल है. राहुल गांधी से जब पत्रकारों ने एग्ज़िट पोल्स को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'इसका नाम एग्जिट पोल्स नहीं है, ये मोदी मीडिया पोल है, ये मोदी जी का पोल है, उनकी फ़ैंटेसी का पोल है.'

वहीं जब पत्रकारों ने जब राहुल गांधी से पूछा कि इंडिया गठबंधन की कितनी सीटें आ रही हैं तो उन्होंने कहा, 'सिद्धू मूसेवाला का सॉन्ग सुना है आपने, 295.' इससे साफ है कि राहुल गांधी ये दावा किया कि इंडिया गठबंधन को करीब 300 सीटें आ रही है. 

विपक्ष के अधिकतर नेताओं ने एग्ज़िट पोल्स को ख़ारिज किया है. इसकी वजह साफ है कि एग्जिट पोल मोदी सरकार बनने की ओर इशारा कर रही है. वहीं विपक्षी ये भी दावा कर रहे हैं कि,  4 जून को आ रहे नतीजों में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. 

लोकसभा चुनाव 2024 में 7 चरणों में हुए मतदान के बाद 4 जून को नतीजे आएंगे. सभी एग्ज़िट पोल्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता मिलने के संकेत दे रहे हैं. हालांकि सीट को लेकर सबके आंकड़े अलग हैं, लेकिन दावा सबके मोदी 3.0 के ही आ रहे हैं. 

ये भी देखिए: 'अगर ऐसा हुआ तो सिर मुंडवा दूंगा...' 'आप' उम्मीदवार Somnath Bharti ने ऐसा क्यों कहा?