BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

Exit Polls पर पत्रकारों ने Rahul Gandhi से पूछा सवाल , तो कांग्रेस नेता क्यों सुनाया सिद्धू मूसेवाला का गाना

एग्ज़िट पोल्स को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया कि ये मोदी मीडिया पोल है. दरअसल, एग्ज़िट पोल्स में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है.

Exit Polls: शनिवार को सातवें और आखिरी चरण का मतदान पूरा होने के बाद एग्ज़िट पोल्स में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. बीजेपी के 400 पार का सपना तो पूरा नहीं होता दिख रहा है, लेकिन बढ़ते सीट के साथ तीसरी बार सरकार बनती दिख रही है. इस बीच एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. 

एग्ज़िट पोल्स पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि ये 'मोदी मीडिया का पोल है. राहुल गांधी से जब पत्रकारों ने एग्ज़िट पोल्स को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'इसका नाम एग्जिट पोल्स नहीं है, ये मोदी मीडिया पोल है, ये मोदी जी का पोल है, उनकी फ़ैंटेसी का पोल है.'

वहीं जब पत्रकारों ने जब राहुल गांधी से पूछा कि इंडिया गठबंधन की कितनी सीटें आ रही हैं तो उन्होंने कहा, 'सिद्धू मूसेवाला का सॉन्ग सुना है आपने, 295.' इससे साफ है कि राहुल गांधी ये दावा किया कि इंडिया गठबंधन को करीब 300 सीटें आ रही है. 

विपक्ष के अधिकतर नेताओं ने एग्ज़िट पोल्स को ख़ारिज किया है. इसकी वजह साफ है कि एग्जिट पोल मोदी सरकार बनने की ओर इशारा कर रही है. वहीं विपक्षी ये भी दावा कर रहे हैं कि,  4 जून को आ रहे नतीजों में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. 

लोकसभा चुनाव 2024 में 7 चरणों में हुए मतदान के बाद 4 जून को नतीजे आएंगे. सभी एग्ज़िट पोल्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता मिलने के संकेत दे रहे हैं. हालांकि सीट को लेकर सबके आंकड़े अलग हैं, लेकिन दावा सबके मोदी 3.0 के ही आ रहे हैं. 

ये भी देखिए: 'अगर ऐसा हुआ तो सिर मुंडवा दूंगा...' 'आप' उम्मीदवार Somnath Bharti ने ऐसा क्यों कहा?