Lok Sabha Election 2024: देश के इतिहास में गांधी परिवार ने पहली बार कांग्रेस को नहीं दिया वोट, फिर किसे दिया!
ये पहली बार है, जब आज सोनिया, राहुल और प्रियंका ने कांग्रेस को नहीं दिया. दरअसल, उनका वोट आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार को गया है.

Lok Sabha Election 2024: आज लोकसभा चुनाव में छठे चरण के तहत 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. इस बीच गांधी परिवार भी बुथ केंद्रों पर अपना वोट डालने पहुंचा. ये पहली बार है, जब आज सोनिया, राहुल और प्रियंका ने कांग्रेस को नहीं दिया. दरअसल, उनका वोट आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार को गया है.
दरअसल, 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के तहत नई दिल्ली सीट आम आदमी पार्टी के पास है. आम आदमी पार्टी ने इस सीट से सोमनाथ भारती को उम्मीदवार बनाया है. गठबंधन होने की वजह से नई दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अपना उम्मदीवार नहीं उतारा है. ऐसे में इस बार गांधी परिवार आप पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती को वोट डालेंगे.
आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्वी दिल्ली सीट से कुलदीप कुमार, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, नई दिल्ली से सोमनाथ भारती और दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने चांदनी चौक सीट से जे पी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से उदित राज को उम्मीदवार बनाया है.
वहां बात भाजपा की करें तो भाजपा ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी को प्रत्याशी बनाया है. वह दिल्ली से एकमात्र मौजूदा सांसद हैं जिन्हें पार्टी ने दोबारा मैदान में उतारा है. इसके अलावा पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पूर्वी दिल्ली से हर्ष दीप मल्होत्रा, उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल और पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत को उम्मीदवार बनाया है.
आपको बता दें कि, भाजपा ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में दिल्ली की सभी सात सीट भारी अंतर से जीती थीं और उसका लगातार तीसरी बार भी सभी सीट पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य है, जिसका फैसला 4 जून को होने वाला है.
ये भी देखिए: Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में 9 बजे तक 8.94 फीसदी वोटिंग, इन दिग्गजों ने वोटिंग के बाद शेयर की तस्वीरें