BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

Lok Sabha Elections 2024: स्मृति ईरानी से क्यों नाराज है अमेठी के राजपूत? BJP को वोट न देने की खाई कसम

अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी को लेकर इस बार वहां का राजपूत समाज काफी नाराज चल रहा है. वो आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा समाज और पार्टी में राजपूतों के कद को कम करने का काम कर रही है.

Lok Sabha Elections 2024:  केन्द्रिय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी इस बार भी बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने जा रही है, लेकिन इस बार अमेठी में क्षत्रिय समुदाय के लोग उनके खिलाफ जगह जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. और वोट ना देने की कसम खा रहे हैं. दरअसल, करणी सेना के लोग अमेठी में लोगों को इस बात की कसमें खिला रहे हैं कि इस बार भाजपा को वोट नहीं देना है. ये लोग बीते कुछ समय पहले कांग्रेस नेता दीपक सिंह के खिलाफ दर्ज मुकदमे से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर समाज के कद को घटाने का भी आरोप लगाया है. 

बीजेपी नहीं कर रही है महिला का सम्मान -करणी सेना

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह ने कहा कि, जो भी पार्टी महिला का सम्मान नहीं करती है हम उसका विरोध करते हैं. इनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के संसदीय चुनाव का उम्मीदवार अगर महिला का अपमान करता है तो बीजेपी के मुखिया और शीर्ष नेतृत्व अपना मुंह नहीं खोलते हैं. महिपाल सिंह ने कहा कि जब द्रोपदी का चीर हरण हो रहा था तो कुछ लोग चुप बैठे थे और जो लोग चुप बैठे थे उनको भुगतना पड़ा था. इन्होंने कहा कि यदि देश का प्रधान मुखिया महिला सम्मान पर एक शब्द नहीं बोलता है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए. हमने जिस पार्टी को वोट दिया उसने हमें मजदूर बनाकर रखा है.

PM Modi ने दिल्ली में फ्री सर्विस पर सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- क्या मुझे खजाना लुटाने का अधिकार है?

राजपूत समाज के लोग भाजपा को वोट नहीं देंगे -महिपाल सिंह

महिपाल सिंह ने तो यह तक का डाला कि हम इस बार ऐलान करते हैं कि पूरे देश के राजपूत समाज के लोग भाजपा को वोट नहीं देंगे. स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, एक सांसद महिला होकर महिला सम्मान के ऊपर बात नहीं करती है, संसद में महिलाओं को लेकर कोई मुद्दा नहीं उठाती है तो उन्हें यह बोलने का कोई हक नहीं कि हम दिल्ली में महिला सम्मान की लड़ाई लड़ हैं.

राजपूतों को साइड कर रही है भाजपा -करणी सेना

महिपाल ने राजनीति में भी राजपूतों को साइड करने का आरोप भाजपा पर लगाया है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी योगी आदित्यनाथ को हटाने की कोशिश की है, वसुंधरा राजे का सफाया कर दिया गया, शिवराज सिंह को भी मध्य प्रदेश के सीएम पद से हटा दिया गया, हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर को भी हटा दिया गया, रमन सिंह को भी उनके पद से हटा दिया जाता है. राजनाथ सिंह ने भाजपा को पूरे देश में प्रमोट किया उन्हीं को भाजपा ने साइड लाइन कर दिया. भाजपा में क्षत्रिय समाज का कद कम होता जा रहा है. इसी को लेकर करणी सेना के लोग अमेठी में बीजेपी के खिलाफ लोगों से कसमें खिलवा रही है कि इन्हें वोट नहीं देना है. 

ये भी देखिए: Swati Maliwal Case: बदसलूकी के आरोपी बिभव कुमार दिल्ली पुलिस ने धर दबोचा, मुख्य आरोपी पर सीएम केजरीवाल का पीए