Sushil Modi Death: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन, 72 साल की उम्र में इस बीमारी ने ली जान
बिहार में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का 72 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने कैसंर से जंग लड़ते हुए हार मान गए.

बिहार की राजनीति के जानेमाने नेता और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का 72 साल की उम्र में निधन हो गया. सोमवार की रात दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली. वो कैसंर से जंग लड़ते हुए हार गए. उन्होंने कैंसर होने की सुचना 40 दिन पहले ही दी थी.
दिग्गज नेता होने के साथ वह बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं. और उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था. उनके निधन से बिहार में शोक की लहर है. वो मौजूदा समय में राज्यसभा के सांसद थे. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने X पर पोस्ट करके उनके निधन की जानकारी दी है.
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा- 'बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. यह बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है. ॐ शांति शांति.'
बिहार बीजेपी ने शोक जताते हुए एक्स पर लिखा- 'बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन की खबर से भाजपा परिवार अत्यंत दुखी है. हमने एक बड़े सेनानी को खो दिया. इसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती. यह बिहार और पूरे भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है.'
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने एक्स पर लिखा- 'हम सब के नेता, मित्र, बड़े भाई श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी जी अब इस दुनिया में नहीं रहे. इससे बड़े दुख और पीड़ा की बात हम सभी भाजपा परिवार के सदस्यों के लिए नहीं हो सकती. उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि.'
सुशील कुमार मोदी ने पटना साइंस कॉलेज से बॉटनी विषय से ग्रेजुएशन किया था. वह पहली बार 1990 में बिहार विधानसभा के लिए विधायक चुने गए थे. इसके बाद 1995 और 2000 में भी विधायक चुने गए. वह लगातार तीन बार विधायक रहे.