Arvind Kejriwal ने चीन से जमीन वापसी की दी गारंटी, क्या है चुनाव से पहले 'आप' के 10 वादें?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को चुनाव से पहले आम जनता से दस वादें किए. इसमें उन्होंने चीन से भारत की जमीन वापस लेने का वादा भी आम जनता से किया है.

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रिय अध्यक्ष और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को चुनाव से पहले आम जनता से दस वादें किए. उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य, अगले एक साल में दो करोड़ नौकरियां और चीन के कब्जे वाली भारत की जमीन को वापस लेने और भारतीय सेना को पूरी आजादी देने जैसे वादें शामिल हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 'अगर विपक्षी गठबंधन विजयी हुआ तो अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा. चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है लेकिन हमारी केंद्र सरकार इससे इनकार कर रही है… हमारी सेना में बहुत ताकत है.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'देश की सारी जमीन जिस पर चीन ने कब्जा कर लिया है, उसे मुक्त कराया जाएगा.’ आप सुप्रीमो ने कहा कि ‘एक तरफ जहां इसके लिए कूटनीतिक स्तर पर प्रयास किए जाएंगे, वहीं सेना को इस संबंध में जरूरी कदम उठाने की पूरी आजादी दी जाएगी.'
सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत पर रिहा होने के कुछ दिनों बाद दिल्ली में आप मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का अपना वादा दोहराया.
आपको बता दें कि, लद्दाख की सीमा पर पिछले कई साल से चीन और भारत की सेनाओं के बीच बड़ा गतिरोध जारी है. दोनों सेनाओं के बीच गलवान घाटी में 2020 में हिंसक झड़प भी हुई थी. जिसमें भारत के 20 सैनिक और एक कमांडर शहीद हुआ था. जबकि चीन के सैनिक भी इस झड़प में मारे गए, हालांकि चीन कभी उनकी संख्या का खुलासा नहीं किया.