BREAKING:
₹1 में BSNL का फ्रीडम धमाका! अनलिमिटेड कॉल, रोज़ 2GB डाटा और 100 SMS फ्री       पाकिस्तान से प्यार और भारत से तकरार! यही है ट्रम्प की दोहरी चाल, 69 देशों पर लगाया भारी टैरिफ, देखिए पूरी लिस्ट       1 अगस्त से 25% टैरिफ और रूस डील पर पेनल्टी लागू! ट्रम्प के एक्शन से भारत के व्यापार पर कैसे पड़ेगा असर?       क्या सच में 2 अगस्त को पूरी दुनिया भर में छा जाएगा अंधेरा? वायरल दावे की पड़ताल में निकला सच       लापरवाही या भ्रष्टाचार! बिहार में ₹70,877 करोड़ की सरकारी रकम का कोई लेखा-जोखा नहीं, पढ़िया पूरी CAG रिपोर्ट       पाकिस्तान में किसानों ने खोला मोर्चा, टेंशन में आई सरकार, जानिए क्या है पूरा मामला?       AltBalaji, Ullu समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट्स पर लगा बैन, अश्लील कंटेंट पर सरकार की सख्त कार्रवाई       हवाई अड्डे, शिक्षा, अस्पताल... मालदीव के लिए भारत कैसे एक बेहतरीन पड़ोसी के तौर पर उभरा?       1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम, जानिए क्या होंगे नए बदलाव और आप पर इसका क्या पड़ेगा असर       डिलीवरी बॉय बनकर आए बदमाश! ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाड़े ले उड़े 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना      

समाजसेवी Arun singh ने शुरू की अपनी राजनीतिक पारी, चिराग पासवान की मौजूदगी में लोजपा का थामा हाथ

अरुण सिंह ने हाल में ही लोक जनशक्ति पार्टी ज्वॉइन कर ली है. इस पारी की शुरूआत उन्होंने पटना के पार्टी ऑफिस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की मौजुदगी में शुरू की.

सारण के समाज सेवक अरुण सिंह ने समाज की सेवा में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए राजनीति में अपना कदम रख लिया है. अरुण सिंह ने हाल में ही लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ज्वॉइन कर ली है. इस पारी की शुरूआत उन्होंने पटना के पार्टी ऑफिस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की मौजुदगी में की.

भारी समर्थकों के साथ दिखें अरुण सिंह 

राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ही अरुण सिंह को अपनी पार्टी ज्वॉइन करवाई. पार्टी की सदस्यता लेने के दौरान अरुण सिंह अपने भारी समर्थकों के साथ पार्टी ऑफिस में दिखें. इस तस्वीर ने साफ कर दिया है कि पार्टी जल्द ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है. 

चिराग पासवान ने जताया भरोसा

अरुण सिंह पर भरोसा दिखाते हुए चिराग पासवान ने कहा कि, उनके पार्टी में आने से सारण क्षेत्र में काफी मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि मैनें उनके बारे में सुना है कि अरुण सिंह जी सामाजिक कार्यों में सबसे आगे रहते हैं. उन्होंने भविष्य को लेकर समाज सेवक से पॉलिटिशियन बने अरुण सिंह को लेकर चिराग ने कहा कि, उनके पार्टी में आने पार्टी को दोगुनी मजबूती और सफलता मिलेगी.

चिराग की नीतियों अरुण सिंह को किया प्रभावित

पार्टी ज्वॉइन करने के बाद अरुण सिंह ने भी प्रेस से बात करते हुए कहा कि, पार्टी की नीतियों और चिराग पासवान के नेतृत्व कौशल से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. आगे वो पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे और समाज में राजनीतिक रुप से विकास और मदद में लगे रहेंगे.

प्रो. ओम प्रकाश सिह भी रहे मौजूद

इस दौरान लोजपा के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, संसदीय बोर्ड अध्यक्ष पूणेंन्दु सिंह, जिला महासचिव रोशन सिंह और समाज सेवक प्रो. ओम प्रकाश सिह भी शामिल रहे. सभी ने  अरुण सिंह पर भरोसा जताया और समाज में उनसे उम्मीद की बात भी की है. 

हेड क्लर्क के तौर पर कार्यरत थे अरुण सिंह

आपको बता दें कि अरुण सिंह छपड़ा डीएम ऑफिस में हेड क्लर्क के तौर पर कार्यरत थे. उन्होंने इसी साल अपने पद से इस्तीफा देकर पूरी तरह से अपने जीवन को समाज को समाज की सेवा में लगाने का निर्णय लिया. उनके इस फैसले और त्याग से पूरे क्षेत्र भर में हर्ष और उल्लास है. इसके साथ ही लोगों में एक उम्मीद जगी है.

मांझी विधानसभा से लड़ सकते हैं 2025 का चुनाव

उम्मीद ये भी की जा रही है कि वो आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से चुनाव लड़ सकते हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अरुण सिंह को आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी मांझी क्षेत्र से टिकट दे सकती है. मांझी के लोगों में अरुण सिंह की खासी लोकप्रियता भी रही है. 

ये भी देखिए: सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत