BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

समाजसेवी Arun singh ने शुरू की अपनी राजनीतिक पारी, चिराग पासवान की मौजूदगी में लोजपा का थामा हाथ

अरुण सिंह ने हाल में ही लोक जनशक्ति पार्टी ज्वॉइन कर ली है. इस पारी की शुरूआत उन्होंने पटना के पार्टी ऑफिस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की मौजुदगी में शुरू की.

सारण के समाज सेवक अरुण सिंह ने समाज की सेवा में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए राजनीति में अपना कदम रख लिया है. अरुण सिंह ने हाल में ही लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ज्वॉइन कर ली है. इस पारी की शुरूआत उन्होंने पटना के पार्टी ऑफिस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की मौजुदगी में की.

भारी समर्थकों के साथ दिखें अरुण सिंह 

राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ही अरुण सिंह को अपनी पार्टी ज्वॉइन करवाई. पार्टी की सदस्यता लेने के दौरान अरुण सिंह अपने भारी समर्थकों के साथ पार्टी ऑफिस में दिखें. इस तस्वीर ने साफ कर दिया है कि पार्टी जल्द ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है. 

चिराग पासवान ने जताया भरोसा

अरुण सिंह पर भरोसा दिखाते हुए चिराग पासवान ने कहा कि, उनके पार्टी में आने से सारण क्षेत्र में काफी मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि मैनें उनके बारे में सुना है कि अरुण सिंह जी सामाजिक कार्यों में सबसे आगे रहते हैं. उन्होंने भविष्य को लेकर समाज सेवक से पॉलिटिशियन बने अरुण सिंह को लेकर चिराग ने कहा कि, उनके पार्टी में आने पार्टी को दोगुनी मजबूती और सफलता मिलेगी.

चिराग की नीतियों अरुण सिंह को किया प्रभावित

पार्टी ज्वॉइन करने के बाद अरुण सिंह ने भी प्रेस से बात करते हुए कहा कि, पार्टी की नीतियों और चिराग पासवान के नेतृत्व कौशल से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. आगे वो पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे और समाज में राजनीतिक रुप से विकास और मदद में लगे रहेंगे.

प्रो. ओम प्रकाश सिह भी रहे मौजूद

इस दौरान लोजपा के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, संसदीय बोर्ड अध्यक्ष पूणेंन्दु सिंह, जिला महासचिव रोशन सिंह और समाज सेवक प्रो. ओम प्रकाश सिह भी शामिल रहे. सभी ने  अरुण सिंह पर भरोसा जताया और समाज में उनसे उम्मीद की बात भी की है. 

हेड क्लर्क के तौर पर कार्यरत थे अरुण सिंह

आपको बता दें कि अरुण सिंह छपड़ा डीएम ऑफिस में हेड क्लर्क के तौर पर कार्यरत थे. उन्होंने इसी साल अपने पद से इस्तीफा देकर पूरी तरह से अपने जीवन को समाज को समाज की सेवा में लगाने का निर्णय लिया. उनके इस फैसले और त्याग से पूरे क्षेत्र भर में हर्ष और उल्लास है. इसके साथ ही लोगों में एक उम्मीद जगी है.

मांझी विधानसभा से लड़ सकते हैं 2025 का चुनाव

उम्मीद ये भी की जा रही है कि वो आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से चुनाव लड़ सकते हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अरुण सिंह को आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी मांझी क्षेत्र से टिकट दे सकती है. मांझी के लोगों में अरुण सिंह की खासी लोकप्रियता भी रही है. 

ये भी देखिए: सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत