BREAKING:
बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग       पुलिस की गाड़ी फूंकी, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागें... चुनाव के बीच बिहार के गोपालगंज में क्यों भड़की हिंसा?      

'AAP' ने दिल्ली LG को बताया BJP का एजेंट, केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश पर मचा बवाल

दिल्ली LG वीके सक्‍सेना द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की जांच की सिफारिश करने के बाद अब इस मामले में आम आदमी पार्टी की तरफ से भी प्रतिक्रिया दी गई है.

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन से कथित राजनीतिक फंडिंग के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश की है. अब इस मामले में आप ने भी करारा जवाब दिया है. दिल्‍ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि LG साहब भाजपा के एजेंट हैं. CM केजरीवाल के खिलाफ एक और बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है. भाजपा के इशारे पर CM केजरीवाल के खिलाफ एक और षड्यंत्र रचा गया है.

हार के डर से भाजपा बौखलाने का लगाया आरोप

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा दिल्ली में सातों सीट हार रही है. हार के डर से भाजपा बौखला गई है. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भी भाजपा ने ये साजिश की थी. बता दें कि, उपराज्यपाल को शिकायत मिली थी कि केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई की सुविधा देने और खालिस्तान समर्थक भावनाओं को बढ़ावा देने के लिए चरमपंथी खालिस्तानी समूहों से भारी धनराशि मिली थी. 

प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस से फंडिग का है आरोप

एलजी ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस से कथित तौर पर राजनीतिक फंड लेने को लेकर इस जांच की सिफारिश की है. वीके सक्सेना ने सिफारिश की है कि चूंकि शिकायत एक मुख्यमंत्री के खिलाफ की गई है और एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से लिए गए राजनीतिक फंडिंग से संबंधित है, ऐसे में शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की फोरेंसिक जांच सहित पूरी जांच की जरूरत है. हालांकि मामले को लेकर आप ने केजरीवाल पर एक और साजिश करने का आरोप लगया है. 

ये भी देखिए: दिल्ली LG ने की केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की मांग, इस मामले में AAP पर लगा है बड़ा आरोप