Amit Shah Fake Video: मामले में तेलंगाना CM समेत 16 लोगों को दिल्ली पुलिस का नोटिस, एक को किया गया गिरफ्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने मामले में तेलंगाना CM समेत 16 लोगों को पुछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस एक्शन में नजरआ रही है. दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने 7 से 8 राज्यों में 16 लोगों को सीआरपीसी 91 और 160 के तहत पूछताछ में शामिल होने के लिए सम्मन जारी किया है. पुलिस ने तेलंगाना के सीएम ए. रेवंत रेड्डी समेत तेलंगाना कांग्रेस के 6 लोग को नोटिस देकर एक मई को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है.
सभी को अपने साथ अपना मोबाइल, लैपटॉप लाने के लिए भी कहा गया है. नोटिस मिलने के बाद तेलंगाना सीएम ने कहा कि वह इन सबसे डरने वाले नहीं हैं. इसके अलावा मामले में असम पुलिस ने असम से रितम सिंह को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच का दायरा कई राज्यों तक फैला है. एडिटेड वीडियो की जांच के लिए झारखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा , नागालैंड, के लिए दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टीमें रवाना हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी के एक लोकसभा प्रत्याशी को नोटिस दिया गया है, पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
झारखंड (रांची) कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी को और नागालैंड के कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी को दिल्ली पुलिस ने नोटिस दिया है. इसके अलावा मुंबई में भी अज्ञात शख़्स के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की गई है.
दरअसल, अमित शाह का फेक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें वे कह रहे थे कि बीजेपी की सरकार बनेगी तो एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को ख़त्म कर देंगे. फ़ैक्ट चेक में ये वीडियो फेक साबित हुआ है .जिसके बाद गृह मंत्रालय की शिकायत के आधार पुलिस कार्रवाई कर रही है.