BREAKING:
बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग       पुलिस की गाड़ी फूंकी, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागें... चुनाव के बीच बिहार के गोपालगंज में क्यों भड़की हिंसा?      

'1857 में एक्सप्रेसवे होता तो आज़ादी उसी वक्त मिल जाती', गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करते हुए बोले CM योगी

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में 91.35 किमी लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि अब यूपी 'बीमारू' राज्य नहीं बल्कि 'एक्सप्रेसवे वाला प्रदेश' बन गया है. डबल इंजन सरकार विकास के रास्ते पर काम कर रही है.

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आज़मगढ़ में 91.35 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज यूपी 'बीमारू राज्य' की छवि छोड़कर 'एक्सप्रेसवे वाले प्रदेश' के रूप में जाना जा रहा है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की बीजेपी सरकार 2047 तक 'विकसित भारत' के सपने को साकार करने में जुटी है.

सीएम योगी ने याद दिलाया कि कभी आज़मगढ़ का नाम सुनकर लोग डर जाते थे, लेकिन अब वही आज़मगढ़ विकास की पटरी पर दौड़ रहा है. उन्होंने कहा, 'आज जब कोई आज़मगढ़ का नाम लेता है तो दिमाग में एक्सप्रेसवे, एयर कनेक्टिविटी, विश्वविद्यालय और म्यूजिक कॉलेज का ख्याल आता है, न कि डर और अंधकार का.'

'आधा-अधूरा छोड़ गए थे प्रोजेक्ट्स'

मुख्यमंत्री ने विपक्षी सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि जब उनकी सरकार नहीं थी, तब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे अधूरा पड़ा था. लेकिन अब उनके कार्यकाल में छह बड़े एक्सप्रेसवे पूरे हो चुके हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे जैसे प्रोजेक्ट्स ने यूपी की तस्वीर ही बदल दी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही पटना से लखनऊ और लखनऊ से दिल्ली तक की कनेक्टिविटी और आसान होने वाली है.

'1857 में अगर ये एक्सप्रेसवे होता तो आज़ादी उसी वक्त मिल जाती'

योगी आदित्यनाथ ने वीर कुंवर सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि अगर 1857 में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बन गया होता, तो भारत को उसी समय आज़ादी मिल जाती. उन्होंने कहा कि उस वक़्त आज़मगढ़ और आसपास के लोग अगर इस एक्सप्रेसवे के ज़रिए वीर कुंवर सिंह के साथ मिलकर अंग्रेज़ों को घेर लेते तो 1857 में ही भारत आज़ाद हो गया होता.

निरहुआ की तारीफ, विपक्ष पर तंज

सीएम योगी ने आज़मगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की भी तारीफ की और बताया कि उनके सांसद बनते ही हरिहरपुर में म्यूजिक कॉलेज को मंजूरी दी गई. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने कभी आज़मगढ़ को आतंक का गढ़ बना दिया था, उनके पास काले मिट्टी के बर्तनों, आज़मगढ़ की साड़ियों और हरिहरपुर के संगीत के सम्मान के लिए कभी समय नहीं था. न ही उन्होंने यहां विश्वविद्यालय दिया, न एयर कनेक्टिविटी दी.

योगी ने कहा कि आज उनकी सरकार ने न सिर्फ एक्सप्रेसवे दिया है बल्कि एयरपोर्ट, यूनिवर्सिटी, म्यूजिक कॉलेज और रोजगार के नए रास्ते भी खोले हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि 2047 तक यूपी न सिर्फ भारत का सबसे बड़ा राज्य होगा बल्कि पूरी तरह 'विकसित राज्य' के रूप में जाना जाएगा.

ये भी देखिए: 5000 फेसबुक अकाउंट अचानक एक्टिव, असम में चल रही है बड़ी साजिश, CM हिमंत के खुलासे से मचा हड़कंप