BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

उनके होंगे अपने कारण... राहुल गांधी के अर्थव्यवस्था 'डेड' वाले बयान पर शशि थरूर का करारा जवाब

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप के भारत की डेड इकॉनमी बयान से सहमति जताते हुए कहा कि पूरी दुनिया इस सच्चाई को जानती है, सिर्फ मोदी सरकार नहीं. वहीं शशि थरूर ने राहुल के बयान पर टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा कि अमेरिका के साथ भारत के व्यापारिक रिश्ते बहुत अहम हैं.

Shashi Tharoor on Rahul Gandhi: कांग्रेस पार्टी में इन दिनों एक बयान को लेकर खलबली मची हुई है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस विवादित बयान से सहमति जताई है, जिसमें ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को 'डेड इकॉनमी' यानी मृत अर्थव्यवस्था करार दिया था. 

राहुल ने न केवल इस बयान का समर्थन किया, बल्कि यह भी कहा कि वह 'खुश हैं कि ट्रंप ने एक सच्चाई को सामने रखा है.' अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. हालंकि, उनकी ये प्रतिक्रिया बेहद नपे-तुले शब्दों में आई है. 

'मैं टिप्पणी नहीं करूंगा'

शनिवार को इस पूरे विवाद पर जब शशि थरूर से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने राहुल गांधी का नाम तो नहीं लिया लेकिन बात साफ-साफ कही. उन्होंने कहा, 'मैं अपने पार्टी नेता के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. उनके ऐसा कहने के अपने कारण रहे होंगे.'

लेकिन इसके तुरंत बाद थरूर ने भारत-अमेरिका रिश्तों को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा, 'अमेरिका हमारा बड़ा रणनीतिक और आर्थिक साझेदार है। हम वहां करीब 90 बिलियन डॉलर का माल एक्सपोर्ट कर रहे हैं. हम ये रिश्ता खो नहीं सकते.'

थरूर ने यह भी कहा कि भारत को अपने व्यापारिक वार्ताकारों का समर्थन करना चाहिए और अमेरिका के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी निर्यात बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद करनी चाहिए कि हमारे वार्ताकार भारत के लिए एक अच्छा समझौता करें और हमें उन्हें पूरा समर्थन देना चाहिए.'

डेड इकॉनमी है भारत -राहुल गांधी

बात की शुरुआत हुई बुधवार को जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया. उन्होंने इसके साथ ही भारत को रूसी तेल के आयात पर जुर्माने की धमकी भी दी. इसी पोस्ट में ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को 'dead' कहा.

गुरुवार को जब पत्रकारों ने राहुल गांधी से इस पर सवाल पूछा तो उन्होंने तपाक से कहा, 'हां, ट्रंप सही कह रहे हैं। पूरी दुनिया जानती है कि भारत की इकॉनमी डेड है. सिर्फ प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर.' राहुल ने आगे कहा, 'मैं खुश हूं कि ट्रंप ने एक सच को बोला है. पूरी दुनिया जानती है कि भारतीय अर्थव्यवस्था अब चलने वाली नहीं है.'

ट्रंप की धमकी के पीछे क्या है वजह?

डोनाल्ड ट्रंप की हालिया धमकी के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात है भारत द्वारा रूस से तेल का आयात, जिसे अमेरिका पसंद नहीं कर रहा. ट्रंप ने भारत पर यह भी आरोप लगाया कि वह अमेरिकी सामान पर ऊंचा टैक्स लगाता है, जबकि खुद अमेरिका से फायदे उठा रहा है. इसीलिए ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया और भविष्य में और पेनल्टी की भी चेतावनी दी.

राजनीति गरमाई

राहुल गांधी का बयान विपक्ष के तेवर दिखाता है, लेकिन सियासी गलियारों में ये भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस तरह के बयान भारत की विदेश नीति और व्यापारिक हितों को नुकसान पहुंचा सकते हैं? वहीं शशि थरूर जैसे वरिष्ठ नेता इस मसले पर संयम बरतने की सलाह दे रहे हैं.

अब देखना ये होगा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर आगे क्या रुख अपनाती है और केंद्र सरकार अमेरिकी टैरिफ और जुर्माने की धमकी पर क्या जवाब देती है.

ये भी देखिए: लापरवाही या भ्रष्टाचार! बिहार में ₹70,877 करोड़ की सरकारी रकम का कोई लेखा-जोखा नहीं, पढ़िया पूरी CAG रिपोर्ट