BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

मेरी भूमिका कोई दल या परिवार नहीं... लालू के बेटे तेज प्रताप यादव का नया पोस्ट, बोले- साजिशों को करेंगे बेनकाब

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव को जब से उनके पिता ने पार्टी और परिवार से निकाला है, वह लगातार इसके पीछे किसी साजिश की बात कर रहे हैं. अब हाल में ही उन्होंने एक पोस्ट किया है, जिसमें कहा है कि वह जल्द ही साजिश करने वालों को बेनकाब करेंगे.

Tej Pratap Yadav: परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कई बार विरोधियों को करारा जवाब देते नजर आते हैं. उन्होंने आज फिर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने साजिश करने वालों पर निशाना साधा और कहा कि ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं.

तेज प्रताप यादव ने लिखा, 'मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालो,ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नही,शुरुआत तुमने किया है अंत मैं करूंगा,झूठ और फरेब के बनाये इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है,मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा ,कोई दल या परिवार नहीं.'

तेज प्रताप के लिए नई मुसीबत

बता दें कि तेज प्रताप के लिए यह नई मुसीबत है. 25 मई को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था, साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि उनका परिवार से कोई लेना-देना नहीं रहेगा. 

यह कदम उस समय उठाया गया जब यादव ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वह शादीशुदा होने के बावजूद एक महिला के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं और उनकी तलाक की याचिका अभी भी यहां एक पारिवारिक अदालत में लंबित है. 

हालांकि, उन्होंने कुछ घंटों बाद पोस्ट को हटा दिया और एक्स पर दावा किया कि उनका फेसबुक पेज हैक हो गया है.

ये भी देखिए: जिस परिवार के 8 लोग राजनीति में, वह दूसरों पर उंगली उठा रहा... 'परिवारवाद' मुद्दे पर तेजस्वी पर PK का बड़ा हमला