प्रदूषण पर केजरीवाल का सवाल, तो दिल्ली LG वीके सक्सेना का जवाब - आपने मेरा फोन नंबर तक कर दिया ब्लॉक
दिल्ली उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल पर 11 साल के शासन में कोई ठोस काम नहीं करने और दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने मौजूदा 10 महीने की भाजपा सरकार के प्रयासों का मजाक उड़ा रहे हैं और राजनीतिक लाभ के लिए इसे परेशान कर रहे हैं. एलजी ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव के बाद केजरीवाल ने उनका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया.
Delhi air pollution: दिल्ली की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक कड़ा पत्र लिखते हुए उन पर तीखे आरोप लगाए हैं. सक्सेना ने अपने इस पत्र में केजरीवाल के 11 साल के शासनकाल पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि इतने लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद उन्होंने दिल्ली के लोगों के कल्याण के लिए कुछ ठोस नहीं किया.
11 साल सत्ता में रहे, लेकिन काम नहीं किया: एलजी सक्सेना
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अपने पत्र में लिखा कि अरविंद केजरीवाल 11 वर्षों तक दिल्ली की सत्ता में रहे, लेकिन अब वह एक 10 महीने पुरानी सरकार के प्रयासों का मजाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज केजरीवाल खुद सामने आने के बजाय पार्टी के अन्य नेताओं को आगे कर रहे हैं, जबकि वह खुद पंजाब जाकर बस गए हैं.
दिल्ली के प्रदूषण के लिए केजरीवाल जिम्मेदार
वीके सक्सेना ने दिल्ली में गंभीर होते प्रदूषण संकट के लिए सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल ने अपने कार्यकाल में सही कदम उठाए होते, तो आज दिल्ली की हवा इतनी जहरीली नहीं होती. सक्सेना ने यह भी याद दिलाया कि मुख्यमंत्री रहते हुए केजरीवाल अक्सर प्रदूषण को लेकर इसे 15-20 दिन का शोर बताकर नजरअंदाज कर देते थे और कहते थे कि कुछ समय बाद मीडिया और एनजीओ भी इसे भूल जाएंगे.
सिर्फ घोषणाएं, जमीन पर काम नहीं
एलजी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल की सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाओं तक सीमित रही और जमीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं हुआ. सक्सेना ने लिखा कि कोई भी व्यक्ति हमेशा लोगों को भ्रमित नहीं कर सकता और यही कारण है कि दिल्ली की जनता ने विधानसभा चुनाव में केजरीवाल और उनकी पार्टी को करारी हार दी.
फोन नंबर ब्लॉक करने का आरोप
पत्र में एक चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए वीके सक्सेना ने कहा कि चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल ने उनका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया. सक्सेना के अनुसार, जब उन्होंने दिवाली के मौके पर केजरीवाल को शुभकामनाएं देने के लिए फोन किया, तब उन्हें इस बात का पता चला कि उनका नंबर ब्लॉक कर दिया गया है. हालांकि, इस आरोप पर आम आदमी पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई.
10 महीने की सरकार को जानबूझकर परेशान करने का आरोप
करीब 15 पन्नों के इस पत्र में एलजी सक्सेना ने कहा कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी 10 महीने पुरानी भाजपा सरकार को बेवजह परेशान कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार पिछली सरकार की गलतियों को सुधारने की कोशिश कर रही है, लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए इसमें बाधाएं डाली जा रही हैं.
चुनावी हार से भी नहीं लिया सबक
सक्सेना ने यह भी कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में करारी हार के बावजूद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने कोई सबक नहीं लिया. उनके मुताबिक, आम आदमी पार्टी आज भी जनता से जुड़े गंभीर मुद्दों पर छोटी राजनीति और झूठ फैलाने में लगी हुई है.
प्रदूषण पर लापरवाही के आरोप
एलजी ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि पिछले 11 वर्षों में दिल्ली सरकार की निष्क्रियता ही राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण की मुख्य वजह है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने हमेशा इसके लिए पंजाब सरकार या केंद्र सरकार को दोष दिया, लेकिन धूल नियंत्रण जैसे जरूरी कदमों पर कभी गंभीरता से काम नहीं किया.
कैबिनेट बैठकों को लेकर भी सवाल
वीके सक्सेना ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार ने साप्ताहिक कैबिनेट बैठकों की परंपरा भी बंद कर दी थी. उनके अनुसार, अहम नीतिगत और प्रशासनिक फैसले बिना किसी चर्चा के फाइलों के जरिए लिए जाते थे, जो सरकार की जनता के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है.
कुल मिलाकर, उपराज्यपाल वीके सक्सेना का यह पत्र दिल्ली की राजनीति में एक नए टकराव की ओर इशारा कर रहा है. आने वाले दिनों में इस पत्र को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया और सियासी हलचल और तेज होने की संभावना है.
ये भी देखिए:










