'वह बिहार आते हैं, लेकिन सिर्फ...', BJP के नेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट Nitin Nabin ने बताया - कैसे राजनेता हैं राहुल गांधी?
BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन्हें पार्ट-टाइम नेता करार दिया. नबीन का आरोप है कि राहुल गांधी चुनाव के दौरान बिहार आते हैं और मतदान के बाद विदेश चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल और केरल विधानसभा चुनावों में बीजेपी झंडा ऊंचा लहराएगी और ऐसे नेताओं को जनता जवाब देगी.
Nitin Nabin Attack On Rahul Gandhi: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने मंगलवार को पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया. उन्होंने राहुल गांधी को पार्ट-टाइम नेता करार दिया और आरोप लगाया कि वह सिर्फ चुनाव के दौरान ही बिहार आते हैं और मतदान के बाद विदेश चले जाते हैं.
'पार्ट-टाइम नेता सिर्फ चुनाव के समय बिहार आते'
नबीन ने कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में जर्मनी यात्रा के दौरान भारत का अपमान किया. उन्होंने जोर देकर कहा, 'पार्ट-टाइम नेता सिर्फ चुनाव के समय बिहार आते हैं और वोटिंग खत्म होते ही विदेश चले जाते हैं. वहीं बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पूरे साल, 24x7 मेहनत करते हैं.'
उन्होंने राहुल गांधी पर यह भी आरोप लगाया कि जब वह भारत में रहते हैं, तो भारतीय संविधान और संस्थाओं की आलोचना करते हैं. नबीन ने कहा, 'वे चुनाव आयोग की निंदा करते हैं, सुप्रीम कोर्ट की आलोचना करते हैं. अब समय आ गया है कि ऐसे नेताओं को जनता सजा दे.'
नवीन ने 15 दिसंबर को संभाला भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार
नबीन ने आगामी विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल और केरल में बीजेपी का झंडा ऊंचा लहराएगा, और ऐसे पार्ट-टाइम नेताओं को जनता करारा जवाब देगी. उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता विधानसभा सत्रों में दिखाई नहीं देते और चुनाव में हार के बाद विदेश चले जाते हैं.
नबीन ने अपनी जिम्मेदारी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने 15 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है और बिहार में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी को जनता का समर्थन मिला.










