BREAKING:
बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग       पुलिस की गाड़ी फूंकी, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागें... चुनाव के बीच बिहार के गोपालगंज में क्यों भड़की हिंसा?      

रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह? सार्वजनिक तौर पर कर दिया बड़ा खुलासा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सहकार संवाद के दौरान कहा कि रिटायरमेंट के बाद वेद, उपनिषद और प्राकृतिक खेती को जीवन का हिस्सा बनाएंगे. उन्होंने वडोदरा पुल हादसे पर शोक जताया और पूर्वी ज़ोनल काउंसिल की बैठक की तैयारी का भी जायजा लिया.

Amit Shah Retirement Plan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अपने रिटायरमेंट प्लान का खुलासा करते हुए कहा कि राजनीति से संन्यास लेने के बाद वे अपना पूरा जीवन वेद, उपनिषद और प्राकृतिक खेती के अध्ययन को समर्पित करेंगे. गुजरात के आनंद में आयोजित 'सहकार संवाद' कार्यक्रम में महिलाओं और सहकारी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए शाह ने यह बात कही.

वेद, उपनिषद और खेती को बनाएंगे जीवन का आधार

अमित शाह ने कहा, 'मैंने तय किया है कि रिटायरमेंट के बाद अपना जीवन वेद-उपनिषद के अध्ययन और प्राकृतिक खेती को समर्पित करूंगा.' इस संवाद कार्यक्रम में गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों की महिलाओं ने हिस्सा लिया जो सहकारी आंदोलन से जुड़ी हैं.

'महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश'

अमित शाह के कार्यालय ने इस कार्यक्रम से पहले एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, 'सहकारिता मंत्रालय मोदी जी के 'सहकार से समृद्धि' विजन के तहत ग्रामीण और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है. आज महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए सहकारी क्षेत्र एक मजबूत माध्यम बन चुका है.'

इस संवाद कार्यक्रम का आयोजन सहकारिता मंत्रालय के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया था. कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.

रांची में शाह की अगुवाई में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक

बुधवार शाम को अमित शाह झारखंड की राजधानी रांची पहुंचेंगे, जहां वे 10 जुलाई को पूर्वी जोनल काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लगभग 70 प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है. यह बैठक राज्यों के पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के तहत बनाई गई पांच ज़ोनल काउंसिल में से एक है, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री करते हैं.

वडोदरा पुल हादसे पर दुख जताया

अमित शाह ने गुजरात के वडोदरा जिले में हुए गम्भीरा पुल हादसे पर गहरा दुख जताया है. इस हादसे में 9 लोगों की जान चली गई. अमित शाह ने कहा, 'वडोदरा जिले में हुआ हादसा बेहद दुखद है. NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहतबचाव कार्य में लगी है. पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है. मैं ईश्वर से घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

ये भी देखिए: ठाकरे ब्रदर्श का मिलने से टेंशन में एकनाथ शिंदे, अस्तित्व की लड़ाई में बिखर सकती है शिंदे सेना