Swati Maliwal Case: जमानत पर हो रही थी सुनवाई, आरोपी विभव के वकील ने स्वाती पर लगाया बड़ा आरोप, सुनकर रो पड़ी स्वाती
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में आज अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार की जमानत पर सुनवाई हो रही है. जहां पीड़िता स्वाति मालीवाल भी मौजूद हैं.

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोपी और सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार की जमानत पर तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इस दौरान कोर्ट में आरोपी के वकील ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. विभव के वकील ने कहा कि दिल्ली पुलिस के बनाए हुए काफी केस देखे, लेकिन ऐसा केस नहीं देखा. वकील के दलील को सुनते ही वहां स्वाती रो पड़ी.
सुनवाई के दौरान विभव के वकील ने कहा, 'वह उन्हें कॉल कर रही थीं? विभव सबसे पहले स्वाति को बुलाया! इस पर स्वाती ने कहा- वह नहीं पहुंच सकतीं. फिर उन्होंने एक व्हाट्सएप मैसेज भेजा. वह यह नहीं बता रही हैं कि क्या वह सीएम के बुलाने पर उससे मिलने आई थी! उन्होंने जो किया वह अतिक्रमण के समान है. क्या कोई ऐसे कहीं भी घुस सकता है? यह सीएम का आवास है.'
वकील ने कहा, 'आइए, वह जो कह रही है उसे सच भी मान लिया जाए तो उनके पास यह दिखाने के लिए कुछ सबूत तो होने चाहिए कि आरोपी का इरादा गैर इरादतन हत्या करने का था! क्या सीएम आवास पर इतनी सुरक्षा के रहते कोई इस तरह का अपराध करेगा. करीब 3-4 दिन के अंतराल के बाद मेडिकल जांच हुई. दिल्ली पुलिस के बनाए हुए काफी केस देखे, लेकिन ऐसा केस नई देखा. यहां पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या का मामला कैसे बनाया जा सकता है!'
पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने से पहले 24 मई को पुलिस ने विभव को कोर्ट में पेश किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने विभव कुमार को चार दिनों यानी 28 मई तक की की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस पर बिभव के वकील ने कहा कि न्यायिक हिरासत 14 दिन की होती है. लेकिन पुलिस 4 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग कर रही है.
बता दें कि स्वाती ने आरोप लगाया कि जब वो 13 मई को सुबह 9 बजे के करीब अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थी. तब विभव ने उन्हें 7-8 थप्पड़ पूरी जोर से मारे. जब स्वाती ने उन्हें पुश करने की कोशिश की तो उन्होंने उनका पैर पकड़ लिया और उन्हे नीचे घसीट दिया, जिसमें उसमें मेरा सिर सेंटर टेबल से टकराया. वो निचे गिर गई फिर बिभव ने उन्हें लातों से मारना शुरू किया, जिसके बाद वो चीख-चीखकर हेल्प मांग रही थी, लेकिन कोई उन्हें बचाने नहीं आया.
ये भी देखिए: PM Nrendra Modi के किस बयान से बोखलाए Tejashwi Yadav? पलटवार कर बोले- एकबार हाथ लगाकर दिखाएं...