BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

Swati Maliwal Case: जमानत पर हो रही थी सुनवाई, आरोपी विभव के वकील ने स्वाती पर लगाया बड़ा आरोप, सुनकर रो पड़ी स्वाती

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में आज अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार की जमानत पर सुनवाई हो रही है. जहां पीड़िता स्वाति मालीवाल भी मौजूद हैं.

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोपी और सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार की जमानत पर तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इस दौरान कोर्ट में आरोपी के वकील ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. विभव के वकील ने कहा कि दिल्ली पुलिस के बनाए हुए काफी केस देखे, लेकिन ऐसा केस नहीं देखा. वकील के दलील को सुनते ही वहां स्वाती रो पड़ी.

सुनवाई के दौरान विभव के वकील ने कहा, 'वह उन्हें कॉल कर रही थीं? विभव सबसे पहले स्वाति को बुलाया! इस पर स्वाती ने कहा- वह नहीं पहुंच सकतीं. फिर उन्होंने एक व्हाट्सएप मैसेज भेजा. वह यह नहीं बता रही हैं कि क्या वह सीएम के बुलाने पर उससे मिलने आई थी! उन्होंने जो किया वह अतिक्रमण के समान है. क्या कोई ऐसे कहीं भी घुस सकता है? यह सीएम का आवास है.'

वकील ने कहा, 'आइए, वह जो कह रही है उसे सच भी मान लिया जाए तो उनके पास यह दिखाने के लिए कुछ सबूत तो होने चाहिए कि आरोपी का इरादा गैर इरादतन हत्या करने का था! क्या सीएम आवास पर इतनी सुरक्षा के रहते कोई इस तरह का अपराध करेगा. करीब 3-4 दिन के अंतराल के बाद मेडिकल जांच हुई. दिल्ली पुलिस के बनाए हुए काफी केस देखे, लेकिन ऐसा केस नई देखा. यहां पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या का मामला कैसे बनाया जा सकता है!'

पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने से पहले 24 मई को पुलिस ने विभव को कोर्ट में पेश किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने विभव कुमार को चार दिनों यानी 28 मई तक की की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस पर बिभव के वकील ने कहा कि न्यायिक हिरासत 14 दिन की होती है. लेकिन पुलिस 4 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग कर रही है. 

बता दें कि स्वाती ने आरोप लगाया कि जब वो 13 मई को सुबह 9 बजे के करीब अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थी.  तब विभव ने उन्हें 7-8 थप्पड़ पूरी जोर से मारे. जब स्वाती ने उन्हें पुश करने की कोशिश की तो उन्होंने उनका पैर पकड़ लिया और उन्हे नीचे घसीट दिया, जिसमें उसमें मेरा सिर सेंटर टेबल से टकराया. वो निचे गिर गई फिर बिभव ने उन्हें लातों से मारना शुरू किया, जिसके बाद वो चीख-चीखकर हेल्प मांग रही थी, लेकिन कोई उन्हें बचाने नहीं आया. 

ये भी देखिए: PM Nrendra Modi के किस बयान से बोखलाए Tejashwi Yadav? पलटवार कर बोले- एकबार हाथ लगाकर दिखाएं...