BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

Swati Maliwal का छलका दर्द- 'मेरे साथ जो हुआ वो...' दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के पीए विभव के खिलाफ दर्ज की FIR

दिल्ली पुलिस ने 'आप' राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी साथ दिल्ली के सीएम केजरीवाल के आवास पर हुई बदसलूकी पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

'आप' राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले में FIR दर्ज कर ली है.

उन्होंने आज दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया. दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने उनके घर जाकर उनका बयान दर्ज किया है. इसमें उन्होंने 13 मई को उनके साथ हुई बदसलूकी की आपबीती सुनाई.

मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, स्वाति ने कुल 7 पेज की शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने विभव पर उनके चेहरे पर 5- 6 थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. इसमें चेस्ट और पेट पर भी मुक्के मारने और शरीर के निचले हिस्से में लात मारने का आरोप भी है. स्वाति ने शिकायत में बताया कि, यह घटना ड्राइंग रूम में हुई और केजरीवाल उस समय घर में ही थे. 
 
स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं. जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे.'

खबर ये भी है कि, FIR दर्ज करने के बाद पुलिस क्राइम सीन पर जा सकती है. स्वाति ने 13 मई को 9 बजकर 34 मिनट पर सीएम हाउस से पीसीआर कॉल की थी. स्वाति के साथ सीएम हाउस में वारदात हुई, तो पुलिस सीएम हाउस भी जा सकती है. वहां से CCTV फुटेज भी पुलिस कब्जे में ले सकती है. 13 मई को सीएम हाउस पर मौजूद स्टाफ के बयान भी दर्ज किए जा सकते हैं.