BREAKING:
₹1 में BSNL का फ्रीडम धमाका! अनलिमिटेड कॉल, रोज़ 2GB डाटा और 100 SMS फ्री       पाकिस्तान से प्यार और भारत से तकरार! यही है ट्रम्प की दोहरी चाल, 69 देशों पर लगाया भारी टैरिफ, देखिए पूरी लिस्ट       1 अगस्त से 25% टैरिफ और रूस डील पर पेनल्टी लागू! ट्रम्प के एक्शन से भारत के व्यापार पर कैसे पड़ेगा असर?       क्या सच में 2 अगस्त को पूरी दुनिया भर में छा जाएगा अंधेरा? वायरल दावे की पड़ताल में निकला सच       लापरवाही या भ्रष्टाचार! बिहार में ₹70,877 करोड़ की सरकारी रकम का कोई लेखा-जोखा नहीं, पढ़िया पूरी CAG रिपोर्ट       पाकिस्तान में किसानों ने खोला मोर्चा, टेंशन में आई सरकार, जानिए क्या है पूरा मामला?       AltBalaji, Ullu समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट्स पर लगा बैन, अश्लील कंटेंट पर सरकार की सख्त कार्रवाई       हवाई अड्डे, शिक्षा, अस्पताल... मालदीव के लिए भारत कैसे एक बेहतरीन पड़ोसी के तौर पर उभरा?       1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम, जानिए क्या होंगे नए बदलाव और आप पर इसका क्या पड़ेगा असर       डिलीवरी बॉय बनकर आए बदमाश! ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाड़े ले उड़े 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना      

Swati Maliwal का छलका दर्द- 'मेरे साथ जो हुआ वो...' दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के पीए विभव के खिलाफ दर्ज की FIR

दिल्ली पुलिस ने 'आप' राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी साथ दिल्ली के सीएम केजरीवाल के आवास पर हुई बदसलूकी पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

'आप' राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले में FIR दर्ज कर ली है.

उन्होंने आज दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया. दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने उनके घर जाकर उनका बयान दर्ज किया है. इसमें उन्होंने 13 मई को उनके साथ हुई बदसलूकी की आपबीती सुनाई.

मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, स्वाति ने कुल 7 पेज की शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने विभव पर उनके चेहरे पर 5- 6 थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. इसमें चेस्ट और पेट पर भी मुक्के मारने और शरीर के निचले हिस्से में लात मारने का आरोप भी है. स्वाति ने शिकायत में बताया कि, यह घटना ड्राइंग रूम में हुई और केजरीवाल उस समय घर में ही थे. 
 
स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी. पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं. जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे.'

खबर ये भी है कि, FIR दर्ज करने के बाद पुलिस क्राइम सीन पर जा सकती है. स्वाति ने 13 मई को 9 बजकर 34 मिनट पर सीएम हाउस से पीसीआर कॉल की थी. स्वाति के साथ सीएम हाउस में वारदात हुई, तो पुलिस सीएम हाउस भी जा सकती है. वहां से CCTV फुटेज भी पुलिस कब्जे में ले सकती है. 13 मई को सीएम हाउस पर मौजूद स्टाफ के बयान भी दर्ज किए जा सकते हैं.