BREAKING:
बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग       पुलिस की गाड़ी फूंकी, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागें... चुनाव के बीच बिहार के गोपालगंज में क्यों भड़की हिंसा?      

Rahul Gandhi: सांसद में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, क्या है नेता प्रतिपक्ष बनने की दावेदारी?

लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर कमबैक किया है. पिछली दो चुनाव के मुकाबले पार्टी को अधिक सीट आई है. 99 सीट हासिल करने वाली कांग्रेस ने अपने सीडब्ल्यूसी मीटिंग में राहुल गांधी को विपक्ष का नेता घोषित कर दिया है.

CWC meeting: कांग्रेस कार्यसमिति यानी CWC की मीटिंग में सर्वसम्मति से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सांसद में विपक्ष का नेता चुन लिया गया है. नेता चुने जाने के प्रस्ताव पर राहुल गांधी ने सीडब्ल्यूसी से कहा कि, वह बहुत जल्द लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने को लेकर फैसला लेंगे.

दरअसल, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने शनिवार को पार्टी कार्यसमिति की बैठक की, जिसमें आगे की रणनीति को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया. बैठक में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई दिग्गज नेता शमिल रहे. इनके अलावा भी कांग्रेस के कई नेता बैठक में शामिल रहे.

आपको बता दें कि, कांग्रेस ने इस चुनाव में 99 सीटें जीती हैं और  नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए सबसे बड़े विपक्षी दल के पास कम से कम कुल सीटों की संख्या 10% यानी 55 सीट होनी चाहिए, जिसके लिए कांग्रेस दावेदार है. ऐसे में अब इस पद के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नाम पर मुहर लगाने की तैयारी चल रही है. पार्टी के अंदर भी लोग उन्हें ही अपना नेता प्रतिपक्ष बनाना चाह रहे हैं. 

सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल से जब ये पूछा गया कि राहुल गांधी रायबरेली या वायनाड सीट किस सीट से सांसद रहेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि, 'यह फैसला 17 तारीख से पहले लिया जाना है, जो कि 3-4 दिनों में आ जाएगा. इससे ये स्पष्ट हो जाएगा. 

हाल में हुए लोकसभा के चुनाव का रिजल्ट 4 जून को घोषित किए गए थे. इसमें देशभर के 543 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम शामिल थे, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 240 और कांग्रेस को 99 सीट पर जीत मिली है. कांग्रेस के इंडी गठबंधन को कुल 232 सीट प्राप्त हुई हैं. वहीं भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को कुल 294 सीट प्राप्त हुई हैं.

ये भी देखिए: I.N.D.I.A गठबंधान ने Nitish Kumar को दिया था PM बनने का ऑफर, इस नेता ने कर दिया खुलासा