Pm Modi ने अल्पसंख्यक आरक्षण पर Jamia Millia Islamia यूनिवर्सिटी पर साधा निशाना, बोले- इससे छीन रहा है दलित और ओबीसी का अधिकार
पीएम मोदी अपने चुनावी भाषणों में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में अल्पसंख्यक आरक्षण को लेकर लगातार विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं. हाल में ही उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को मुस्लिम आरक्षण देने का विरोध जताया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अल्पसंख्यक आरक्षण को लेकर विपक्ष पर हमलावर हो रहे हैं. हाल में ही न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए, पीएम मोदी ने एक बार फिर अल्पसंख्यक को आरक्षण देने का विरोध किया. इसमें उन्होंने दिल्ली में स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को भी मुस्लिम आरक्षण देने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि इससे दलित और ओबीसी का अधिकार छीना जा रहा है, क्योंकि इन यूनिवर्सिटी में आधे से अधिक सिर्फ मुस्लिमों का आरक्षण है.
इसके अलावा हाल में ही दिल्ली के द्वारिका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इसका जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि, 'इस यूनिवर्सिटी में भी दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को रिजर्वेशन मिला करता था, लेकिन 2014 का चुनाव जीतने के लिए मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार ने 2011 में एक चाल चली. अचानक जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी को माइनॉरिटी इंस्टिट्यूशन घोषित कर दिया. इससे इसमें 50 प्रतिशत आरक्षण मुस्लिमों के लिए लागू हो गया. 2011 के पहले सभी एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण मिलता था. अब उसमें भी धर्म के आधार पर बंदिश लग गई है.'
ये भी देखिए: अपने बागी नेताओं पर भड़के पूर्व CM Ashok Gehlot, कांग्रेस छोड़ने वालों को गद्दार, नालायक और निकम्मा दिया करार