BREAKING:
बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग       पुलिस की गाड़ी फूंकी, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागें... चुनाव के बीच बिहार के गोपालगंज में क्यों भड़की हिंसा?      

Pm Modi ने अल्पसंख्यक आरक्षण पर Jamia Millia Islamia यूनिवर्सिटी पर साधा निशाना, बोले- इससे छीन रहा है दलित और ओबीसी का अधिकार

पीएम मोदी अपने चुनावी भाषणों में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में अल्पसंख्यक आरक्षण को लेकर लगातार विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं. हाल में ही उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को मुस्लिम आरक्षण देने का विरोध जताया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अल्पसंख्यक आरक्षण को लेकर विपक्ष पर हमलावर हो रहे हैं. हाल में ही न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए, पीएम मोदी ने एक बार फिर अल्पसंख्यक को आरक्षण देने का विरोध किया. इसमें उन्होंने दिल्ली में स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को भी मुस्लिम आरक्षण देने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि इससे दलित और ओबीसी का अधिकार छीना जा रहा है, क्योंकि इन यूनिवर्सिटी में आधे से अधिक सिर्फ मुस्लिमों का आरक्षण है.

इसके अलावा हाल में ही दिल्ली के द्वारिका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इसका जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि, 'इस यूनिवर्सिटी में भी दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को रिजर्वेशन मिला करता था, लेकिन 2014 का चुनाव जीतने के लिए मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार ने 2011 में एक चाल चली. अचानक जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी को माइनॉरिटी इंस्टिट्यूशन घोषित कर दिया. इससे इसमें 50 प्रतिशत आरक्षण मुस्लिमों के लिए लागू हो गया. 2011 के पहले सभी एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण मिलता था. अब उसमें भी धर्म के आधार पर बंदिश लग गई है.' 

ये भी देखिए: अपने बागी नेताओं पर भड़के पूर्व CM Ashok Gehlot, कांग्रेस छोड़ने वालों को गद्दार, नालायक और निकम्मा दिया करार

 

Tags: