कौन हैं NCP नेता बाबा सिद्दीकी?, जिनकी गोली मारकर की गई हत्या, सलमान खान के थे करीबी
Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को पेट और सीने में गोली लगने के बाद लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली उनके पेट और सीने में लगी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. बाबा सिद्दीकी को सलमान खान का बेहद करीबी माना जाता है. बांद्रा क्षेत्र में वह एक जाने-माने हस्ती थे. वह इसी साल कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजित गुट) में शामिल हुए थे. बाबा सिद्दीकी अपनी भव्य इफ्तार पार्टियों के लिए मशहूर थे.
हमले के सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. निर्मल नगर इलाके में सिद्दीकी को उनके कार्यालय के पास ही गोली मारी गई. यह घटना रात 9:15 से 9:20 बजे के बीच सिद्दीकी के कार्यालय के सामने राम मंदिर के पास हुई, जब वह दशहरा पर पटाखे जला रहे थे. जब सिद्दीकी पटाखे जला रहे थे, तभी एक वाहन से तीन हमलावर निकले, उनके चेहरे रूमाल से ढके हुए थे. बिना किसी चेतावनी के उन्होंने तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें से एक सिद्दीकी के सीने में लगी और वह वहीं गिर पड़े.
3 में से दो आरोपी हुए गिरफ्तार
मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश का और दूसरा हरियाणा का रहने वाला है. तीसरा संदिग्ध अभी भी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं. इस बीच उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार के अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और वह मध्यरात्रि को मुंबई लौट आएंगे.
सीएम शिंदे ने कार्रवाई की कही बात
हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एनसीपी नेता पर हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है. शिंदे ने कहा, 'दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक संदिग्ध अभी भी फरार है. कोई भी कानून और व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता है.
शाहरुख और सलमान की कराई थी दोस्ती
बाबा सिद्दीकी ने अपने जीते-जी वो कर दिखाया, जो बॉलिवुड में कोई न कर सका. वो सलमान खान के बेहद करीब माने जाते हैं. उन्होंने अपनी इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की दुश्मनी खत्म करवा दी. इसी पार्टी में सलमान खान और शाहरुख खान ने दुश्मनी भुलाकर फिर से दोस्ती की. तभी से बाबा सिद्दीकी और भी पॉपुलर हो गए. बाबा सिद्दीकी की यह पहल उनकी राजनीतिक भाईचारे की पहचान बनी. उनके मर्डर ने पूरे देश में तहलका मचा दिया है.
कौन थे बाबा सिद्दीकी? (Who is Baba Siddique)
बाबा का असली नाम जियाउद्दीन सिद्दीकी था. वह मुंबई के एक अनुभवी राजनेता थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के साथ लंबे समय तक जुड़े रहने के बाद अजीत पवार की NCP में शामिल हो गए. दशकों से उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और मुंबई युवा कांग्रेस में कई प्रभावशाली पदों पर काम किया है.
सिद्दीकी का जन्म अब्दुल रहीम सिद्दीकी और रजिया सिद्दीकी के घर हुआ था. उनकी शादी शहज़ीन सिद्दीकी से हुई है. उनके दो बच्चे डॉ. अर्शिया सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी है.
1977 में ली राजनीति में एंट्री
सिद्दीकी ने 1977 में युवा रहते हुई ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल होकर राजनीति में एंट्री ले ली. 1980 में वह बांद्रा तालुका युवा कांग्रेस के महासचिव बने और 1982 तक वहबांद्रा तालुका युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर पहुंच गए, जिस पद पर वे 1992 तक रहे.
बाबा सिद्दीकी लगातार तीन बार विधान सभा के सदस्य (MLA) चुने गए. उनका पहला कार्यकाल 1999 में शुरू हुआ, उसके बाद 2004 में वे फिर से चुने गए. उन्होंने 2009 में लगातार तीसरी बार जीत हासिल की.
2004 में पहली बार बने मंत्री
उन्होंने 2000 से 2004 तक महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MHADA) मुंबई बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. उन्हें 2004 और 2008 के बीच महाराष्ट्र सरकार में खाद्य और नागरिक आपूर्ति, श्रम, FDA और उपभोक्ता संरक्षण राज्य मंत्री बनाया गया.
अपने पूरे करियर के दौरान सिद्दीकी कांग्रेस पार्टी के भीतर विभिन्न छात्र आंदोलनों और युवा नेतृत्व में शामिल रहे. उन्हें मुंबई में शहरी विकास और सामाजिक कल्याण परियोजनाओं के लिए भी जाना जाता है, जिसमें 2011 में बांद्रा-खार में एक इको-गार्डन का निर्माण भी शामिल है. सिद्दीकी इस साल फरवरी में कांग्रेस छोड़ने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हो गए थे.
ये भी देखिए: Ratan Tata family tree: जमशेदजी से लेकर नोएल टाटा तक के सदस्यों पर एक नज़र, रतन टाटा के पूरे परिवार की जानकारी