White Hair Remedies: सफेद बाल से हो रहे हैं परेशान, इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर करें कुदरती काला
जवानी में भी बालों का सफेद होना एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. इसे लेकर लोग काफी परेशान रहते हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लाए हैं, जिससे आप घर बैठे ही अपने बाल बिना किसी नुकसान के काले कर सकते हैं.

White Hair Home Remedies: उम्र से पहले बालों का सफेद होना आज आम बात हो गई है. आज के लाइफस्टाइल और खान-पान ने इस नई समस्या को जन्म दे दिया है. सफेद बाल को काला करने के लिए बाजार में कई तरीके हैं, जिसे लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि इससे लोगों की ये शिकायत भी आ रही है कि इससे बाल और भी अधिक तेजी से सफेद हो जाते हैं. ऐसे में हम आपके इस सफेद होते बालों के लिए घरेलू नुस्खे लाए हैं, जिनके इस्तेमाल से आपके बाल तो काले होंगे ही, इससे अपको किसी प्रकार का नुकसान भी नहीं होगा.
सफेद बालों को काला करने के लिए आंवला और नारियल तेल-
सबसे पहले आप सूखा आंवले की 4-5 टुकड़े और 2 कप नारियल तेल ले लें. सूखे आंवले को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. इसे बाद एक पैन में नारियल तेल डालें और हल्का गर्म हो जाए तो उसमें आंवला के टुकड़े डाल दें.इसे मध्यम आंच पर गर्म करें.
इसके बाद इसे ठंडा होने दें और इसे छान लें ताकि आंवला के टुकड़े निकल जाएं. इस तैयार आंवला नारियल तेल को एक कांच की बोतल में भर कर रख लें.
इसका कैसे करें उपयोग-
रात को सोने से पहले इस तेल को हल्का गर्म करें. उंगलियों की मदद से इसे अपने बालों की जड़ों में अच्छी तरह से मालिश करें. तेल को पूरी रात बालों में रहने दें. सुबह किसी माइल्ड शैंपू से बाल धो लें.
भृंगराज से बालों को करें काला-
भृंगराज हेयर ऑयल की मालिश करके स्कैल्प पर शांत प्रभाव पड़ता है और बालों का गिरना, सफेद बाल, सिरदर्द आदि जैसी समस्याओं से लड़ता है.
इसका कैसे करें उपयोग-
कुछ भृंगराज की पत्तियां का पाउडर बना लें और इसे नारियल के तेल के साथ मिलाएं. मिश्रण को अच्छी तरह गर्म कर लीजिए. मिश्रण के ठंडा होने पर इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं.
काली चाय से चमकदार काले बाल-
काली चाय में टैनिक एसिड होता है, जो बालों को काला और चमकदार बनाने के लिए जाना जाता है. इससे आप सफेद बालों को काला करने का एक प्रयास कर सकते हैं.
इसका कैसे करें उपयोग-
2-3 टी बैग या 2 चम्मच चाय की पत्ती लें. इसे गर्म करें. लगाने से पहले इसे ठंडा कर लें. इसे हमेशा साफ और गीले बालों पर ही इस्तेमाल करें. इसे कम से कम 30 मिनट तक रखें और फिर अच्छे से धो लें.
ये भी देखिए: Mango: क्या आम खाने से चेहरे पर होते हैं पिंपल? यहां जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट