AC Blast: जानिए किन कारणों से फट रहा है AC, जल्दी कर लें ये उपाय, वरना हो सकता है नुकसान
एयर कंडिशनर्स (AC) का फटना बेहद खतरनाक और जानलेवा हो सकता है. आज भयानक गर्मी में एसी के फटने की घटनाएं खूब सामने आ रही है. यहां हम आपको एसी के फटने की वजह और इससे बचने के कारण बताएंगे.

AC Blast: भीषण गर्मी के कारण घरों में लगे एयर कंडिशनर्स (AC) फटने के मामले बढ़ रहे हैं. आज ही नोएडा में एक एसी फटने की घटना सामने आई, जिससे पूरे घर का नक्शा बदल गया. हालांकि, मामले में किसी हताहत की खबर नहीं है, लेकिन ये जानलेवा हो सकता है. इन दिनों एसी फटने की घटनाएं खूब देखी जा रही है.
तापमान भी आज 40 से 50 डिग्री सेल्सियस तक रह रहा है. लेकिन आपको लिए एसी के फटने और इससे बचने के उपाय को जानना जरूरी है, ताकि आप ऐसा घटनाओं से अपने घर-परिवार को बचा सकें. आइए पहले हम आपको ये बताते हैं कि एसी फटने के कारण क्या-क्या हो सकते हैं.
अधिक तापमान के अलावा और भी कुछ वजहें हैं जो एसी से जुड़े हादसों का कारण बन सकती हैं.
गैस लीकेज-
एक्सपर्ट का कहना है कि कन्डेंसर से गैस लीक होने से भी एसी से जुड़ी दुर्घटना हो सकती है. गैस कम होने से कन्डेंसर पर दबाव ज़्यादा पड़ता है, जिससे वो अधिक गर्म होने लगता है. इससे आग लगने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे ये फट सकता है.
गंदे कॉइल-
एसी की कूलिंग में कन्डेंसर कॉइल काफी महत्वपूर्ण होता हैं. यह हवा से गर्मी को बाहर निकालता हैं. जब कॉइल गंदगी के कारण जाम हो जाता है तब गैस के नॉर्मल प्रवाह में दिक्कत होती है, इससे कंडेंसर ज़्यादा गर्म होने लगता है, और आग लगने का ख़तरा बढ़ जाता है.
वोल्टेज का उतार-चढ़ाव-
लगातार वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से भी कंप्रेसर की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है. एसी फटने का ये भी एक कारण हो सकता है.
ये उपाय कर आप अपने एसी को फटने से बचा सकते हैं-
- ज़्यादा गर्मी पड़ने पर एसी के कंप्रेसर को छांव में रखें.
- कंप्रेसर और कन्डेंसर यूनिट के आसपास सही तरीक़े से वेंटिलेशन हो यानी वहां हवा आती हो ताकि यूनिट अधिक गर्म न हो.
- नियमित समय पर एसी की सर्विस कराएं ताकि किसी भी समस्या को समय रहते ठीक किया जा सके.
- एयर फ़िल्टर और कूलिंग कॉइल्स की सफ़ाई नियमित रूप से करें. इससे कंप्रेसर पर अधिक दबाव नहीं पड़ेगा.
- समय-समय पर कूलिंग फैन की भी जांच करें. अगर इसमें कोई समस्या हो, तो उसे तुरंत ठीक करवाएं.
ये भी देखिए: Cyclone Remal: रेमल ने बाढ़ बनकर मणिपुर में बरपाया कहर, संकट के बीच राजकीय अवकाश घोषित