BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का बारामती में विमान दुर्घटना में निधन हो गया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पुष्टि की है कि बारामती में हुए विमान हादसे में एनसीपी नेता समेत 5 लोगों की मौत हो गई.

Ajit Pawar Died: बुधवार सुबह बारामती में एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और पांच अन्य लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद से राजनीतिक गलियारों में अफरातफरी मची हुई है. अधिकारियों ने खुलासा किया है कि आखिर अजीत पवार का विमान दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुआ? विमान में NCP नेता पवार (66) और अन्य 4 लोगों की भी मौत हो गई. 

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना तब हुई जब NCP नेता पवार (66) और अन्य 4 लोगों को ले जा रहा विमान पुणे के बारामती इलाके में उतर रहा था. उतरते समय विमान अपना संतुलन खो बैठा और ये दर्दनाक हादसा हो गया. 

प्रत्यक्षदर्शी ने क्या कहा?

घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'मैंने इसे अपनी आँखों से देखा. यह वाकई बहुत दर्दनाक है. जब विमान नीचे उतर रहा था, तब ऐसा लग रहा था कि यह दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा, और यह दुर्घटनाग्रस्त हो ही गया. फिर इसमें विस्फोट हो गया। एक जोरदार धमाका हुआ. उसके बाद, हम सब यहां दौड़े और देखा कि विमान में आग लगी हुई थी. विमान में फिर से 4-5 धमाके हुए और भी लोग यहां आए और उन्होंने लोगों को (विमान से) बाहर निकालने की कोशिश की. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि लोग मदद नहीं कर पाए. अजीत पवार विमान में सवार थे और यह हमारे लिए वाकई बहुत दर्दनाक है. मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता.'

पहले भी यह विमान हो चुका है दुर्घटनाग्रस्त

आज सुबह जिस विमान दुर्घटना में अजीत पवार की मृत्यु हुई, वह 2023 में भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुका था. सितंबर 2023 में, मुंबई हवाई अड्डे पर भारी बारिश के बीच उतरने की कोशिश करते समय ये निजी विमान रनवे से फिसल गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 

दुर्घटना की रिपोर्टिंग की तारीख: 28.01.2026

  • ऑपरेटर: VSR
  • विमान का प्रकार: Learjet 45
  • विमान का रजिस्ट्रेशन: VT-SSK
  • स्थान: बारामती हवाई अड्डा
  • विमान में सवार लोग: चालक दल सहित 05
  • विवरण: विमान बारामती में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
  • अजीत पवार, उपमुख्यमंत्री, महाराष्ट्र, 2 अन्य कर्मियों (1 PSO और 1 अटेंडेंट) और 2 चालक दल (PIC+FO) सदस्यों के साथ विमान में सवार थे.

बता दें कि अजीत पवार मंगलवार को मुंबई में थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में महाराष्ट्र कैबिनेट कमेटी ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर की बैठक में हिस्सा लिया था. महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे.

ये भी देखिए: Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO