BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

'मैं कार्यकर्ता हूं, आप मेरे बॉस हैं', पीएम मोदी ने नितिन नवीन को दी बधाई, BJP को मिला नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

बीजेपी को संगठन पर्व के बाद नितिन नवीन के रूप में नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि पार्टी मामलों में अब नितिन नवीन उनके बॉस हैं. पीएम मोदी ने नितिन नवीन को मिलेनियल नेता बताते हुए NDA समन्वय की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी.

PM Modi statement BJP National President Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है. मंगलवार को नितिन नवीन को औपचारिक रूप से BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया. इस मौके पर पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी और अपने संबोधन में ऐसा बयान दिया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से कहा कि पार्टी के मामलों में वह खुद को एक कार्यकर्ता मानते हैं और अब नितिन नवीन उनके बॉस होंगे. पीएम मोदी का यह बयान पार्टी में संगठनात्मक अनुशासन और लोकतांत्रिक परंपरा को दर्शाता है.

'मैं कार्यकर्ता हूं, आप मेरे बॉस हैं' — पीएम मोदी

पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पार्टी के मामलों में माननीय नितिन नवीन जी… मैं एक कार्यकर्ता हूं और आप मेरे बॉस हैं.'

उन्होंने आगे कहा कि अब नितिन नवीन न सिर्फ BJP के अध्यक्ष हैं, बल्कि उनकी जिम्मेदारी NDA के सभी सहयोगी दलों के बीच समन्वय बनाए रखने की भी है.

संगठन पर्व के बाद हुआ ऐलान

नितिन नवीन को यह जिम्मेदारी 'संगठन पर्व' के समापन के बाद सौंपी गई। संगठन पर्व के तहत पार्टी में बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न पदों के लिए चुनाव कराए गए थे. इस पूरी प्रक्रिया के बाद नितिन नवीन को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया.

मिलेनियल पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं नितिन नवीन

प्रधानमंत्री मोदी ने 45 वर्षीय नितिन नवीन को 'मिलेनियल लीडर' बताया. उन्होंने कहा कि नितिन नवीन उस पीढ़ी से आते हैं, जिसने बचपन में रेडियो पर खबरें सुनीं और आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी आधुनिक तकनीकों में दक्ष है.

पीएम मोदी ने कहा, 'नितिन जी के पास युवाओं जैसी ऊर्जा भी है और अनुभव की गहराई भी. यही संयोजन उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए खास बनाता है.'

BJP के संगठनात्मक सफर को किया याद

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में BJP के लंबे संगठनात्मक सफर को भी याद किया. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में पार्टी ने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया.

उन्होंने आगे कहा कि इस सदी में एम वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संगठन को और मजबूत किया. राजनाथ सिंह के नेतृत्व में BJP ने पहली बार अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल किया.

अमित शाह और जेपी नड्डा के योगदान का भी जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि अमित शाह के नेतृत्व में BJP ने कई राज्यों में सरकारें बनाईं और केंद्र में लगातार दूसरी बार सत्ता में आई. वहीं जेपी नड्डा के कार्यकाल में पार्टी पंचायत से लेकर संसद तक और अधिक मजबूत हुई.

NDA के लिए अहम भूमिका में होंगे नितिन नवीन

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि नितिन नवीन की भूमिका सिर्फ BJP तक सीमित नहीं रहेगी. उन्हें NDA के सभी घटक दलों के साथ तालमेल बैठाने और गठबंधन को मजबूती देने की जिम्मेदारी भी निभानी होगी.

पार्टी में नई पीढ़ी को कमान

नितिन नवीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को BJP में नई पीढ़ी के नेतृत्व के तौर पर देखा जा रहा है. पार्टी नेतृत्व को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में संगठन तकनीक, युवा सोच और अनुभव के संतुलन के साथ आगे बढ़ेगा.

ये भी देखिए:

न फोन और न इंटरनेट का इस्तेमाल! तो अजीत डोवाल कैसे करते हैं संवाद? NSA ने कर दिया बड़ा खुलासा