BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला पर कौन करेगा शासन? राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बताई आगे की पूरी प्लानिंग

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि वेनेजुएला में सही तरीके से सत्ता हस्तांतरण होने तक अमेरिका देश का संचालन करेगा. यह बयान फ्लोरिडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आया, जब अमेरिकी स्पेशल फोर्स मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर अमेरिका ले गई.

Trump On Venezuelan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक चौंकाने वाला दावा किया कि अमेरिका वेनेजुएला को तब तक चलाएगा जब तक कि ठीक तरीके से सत्ता ट्रांसफर नहीं हो जाता है. यह घोषणा ट्रम्प के फ्लोरिडा स्थित आवास से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई. बता दें कि अमेरिकी स्पेशल फोर्स ने साउथ अमेरिकी देश वेनेजुएला पर हमला कर उसके राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को अरेस्ट कर अमेरिका ले आई. इस घटना ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है.

ट्रंप ने कहा, 'हम तब तक देश का संचालन करेंगे जब तक हम एक सुरक्षित, उचित और विवेकपूर्ण सत्ता हस्तांतरण नहीं कर लेते. हम नहीं चाहते कि कोई और सत्ता में आए और हमें वही स्थिति झेलनी पड़े जो पिछले कई वर्षों से चली आ रही है. इसलिए हम देश का संचालन करेंगे'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला को लेकर चौंकाने वाला दावा किया, लेकिन इस दावे के साथ उन्होंने न तो कोई समयसीमा बताई और न ही कोई ठोस कानूनी ढांचा सामने रखा. ट्रम्प यह भी स्पष्ट नहीं कर पाए कि अमेरिका द्वारा किसी दूसरे देश का संचालन अमेरिकी या अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत कैसे किया जाएगा.

उनका यह बयान उस वक्त आया, जब दुनिया अभी-अभी वेनेजुएला में हुए अमेरिकी सैन्य हमले से उबर ही रही थी.

आधी रात में अमेरिकी हम

अमेरिकी विशेष बलों ने वेनेजुएला के अंदर एक सुनियोजित और बेहद गोपनीय सैन्य ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस हमले में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को उनके ही घर से पकड़ लिया गया.

दोनों को तुरंत एक अमेरिकी नौसैनिक युद्धपोत पर बैठाकर देश से बाहर ले जाया गया. यह कार्रवाई शनिवार तड़के की बताई जा रही है.

'हम लोगों को नियुक्त कर रहे हैं' – ट्रम्प

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रम्प ने कहा, 'हम इसे एक समूह के साथ संचालित करने जा रहे हैं. हम लोगों को नियुक्त कर रहे हैं.'

इस बयान से साफ हो गया कि अमेरिका वेनेजुएला के प्रशासन में सीधे हस्तक्षेप करने की तैयारी में है.

सत्ता परिवर्तन और तेल बने अमेरिका के असली लक्ष्य

ट्रम्प ने बिना किसी झिझक के यह स्वीकार किया कि वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन और वहां के विशाल तेल संसाधन अमेरिका के मुख्य लक्ष्य हैं.

उन्होंने कहा कि अमेरिका की सबसे बड़ी तेल कंपनियां वेनेजुएला जाएंगी, अरबों डॉलर का निवेश करेंगी और वहां की बुरी तरह तबाह हो चुकी बुनियादी सुविधाओं को ठीक करेंगी. ट्रम्प ने कहा, 'हम बड़ी मात्रा में तेल बेचेंगे.'

'जमीन पर सेना भेजने से नहीं डरता अमेरिका'

ट्रम्प ने यह भी साफ कर दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका वेनेजुएला की जमीन पर सेना भेजने से पीछे नहीं हटेगा. यह बयान सीधे तौर पर सैन्य टकराव की चेतावनी माना जा रहा है.

पकड़ने का अभियान कैसे चला?

वाशिंगटन और काराकास से मिली जानकारी के मुताबिक, यह सैन्य अभियान भोर से ठीक पहले शुरू हुआ. उस वक्त कराकस में कई जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं.

स्थानीय लोगों के अनुसार, शहर के ऊपर से कम ऊंचाई पर उड़ते विमानों के बीच कम से कम सात विस्फोट हुए. इसके बाद सैन्य ठिकानों से धुआं उठता दिखाई दिया.

वीडियो और तस्वीरों में दिखा हमले का मंजर

अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा सत्यापित वीडियो फुटेज में कराकस के पास पहाड़ियों पर तेज रोशनी और विस्फोट साफ दिखाई दिए.

कुछ तस्वीरों में शहर के अंदर एक सैन्य अड्डे के हैंगर से धुआं उठता नजर आया. हमले के तुरंत बाद एक बड़े सैन्य ठिकाने की बिजली भी गुल हो गई.

फोर्ट टियूना से 'अपहरण' का आरोप

वेनेजुएला के अधिकारियों के अनुसार, मादुरो और उनकी पत्नी को देश के सबसे सुरक्षित सैन्य परिसर फोर्ट टियूना से पकड़ा गया.

सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेता नाहूम फर्नांडीज ने इसे सीधा अपहरण बताया और कहा कि उनके घर के आसपास पहले हवाई हमले किए गए.

युद्धपोत पर मादुरो

कुछ ही घंटों बाद ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर एक तस्वीर पोस्ट की.

इस तस्वीर में मादुरो आंखों पर पट्टी और हथकड़ी लगाए हुए एक अमेरिकी युद्धपोत पर नजर आए. बाद में ट्रम्प ने पुष्टि की कि उन्हें यूएसएस इवो जिमा युद्धपोत के जरिए न्यूयॉर्क ले जाया जा रहा है.

अमेरिका में होंगे नए आपराधिक मुकदमे

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि न्याय विभाग द्वारा जारी नए अभियोग के तहत मादुरो और उनकी पत्नी पर 'नारको-आतंकवाद की साजिश' जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

अब दोनों को अमेरिका की अदालतों में नए आपराधिक मामलों का सामना करना पड़ेगा.

ट्रम्प का दावा

फ्लोरिडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका के पास पहले से ही वेनेजुएला का प्रशासन चलाने की क्षमता और मौजूदगी है.

उन्होंने इस व्यवस्था को एक साझेदारी बताया, जिससे वेनेजुएलावासियों को अमीर, स्वतंत्र और सुरक्षित बनाने का दावा किया गया.

सत्ता कब लौटेगी?

हालांकि ट्रम्प ने इसे अस्थायी व्यवस्था बताया, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि वेनेजुएला का नियंत्रण कब वापस होगा, इसका फैसला केवल अमेरिका ही करेगा.

उन्होंने चुनाव, अंतरराष्ट्रीय निगरानी या वेनेजुएलावासियों की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार का कोई जिक्र नहीं किया.

दूसरी सैन्य कार्रवाई की भी थी तैयारी

ट्रम्प ने यह भी खुलासा किया कि अमेरिकी सेना ने हमले की दूसरी लहर की पूरी तैयारी कर ली थी.

उन्होंने कहा और जोड़ा कि जरूरत पड़ी तो आगे की कार्रवाई भी की जा सकती है.

कानूनी सवाल और इतिहास की याद

ट्रम्प प्रशासन ने अब तक इस सैन्य हमले या प्रस्तावित अंतरिम शासन के कानूनी आधारों को सार्वजनिक नहीं किया है.

इस घटना की तुलना 1990 में अमेरिका द्वारा पनामा पर किए गए हमले से की जा रही है, जब वहां के नेता मैनुअल नोरीगा को गिरफ्तार कर अमेरिका ले जाया गया था.

महीनों से बढ़ता दबाव, अब खुला हमला

यह हमला महीनों से चल रहे अमेरिकी दबाव का नतीजा माना जा रहा है. सितंबर से अब तक अमेरिकी सेना ने कथित तौर पर ड्रग तस्करी से जुड़े 35 से ज्यादा जहाजों पर हमला किया है.

पिछले हफ्ते CIA से जुड़े एक ड्रोन हमले की भी खबर आई थी, जो वेनेजुएला के एक बंदरगाह क्षेत्र पर किया गया था.

ये भी देखिए: 'बेडरूम से खिंचकर ले गई US आर्मी', ट्रम्प ने देखते रहे लाइव तमाशा, जानिए 30 मिनट के ऑपरेशन में राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी के साथ क्या-क्या हुआ?