Delhi University MBA Admission 2026: दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में MBA के लिए फीस मात्र ₹57,279, ऐसे करें आवेदन
दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए MBA एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. MBA (IB), MBA (HRD) और MBA (Business Analytics) में दाखिला CAT 2025, GD और PI के आधार पर होगा. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 19 जनवरी 2026 तय की गई है.
Delhi University MBA Admission 2026: दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (DSE) के अंतर्गत आने वाले डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए अपने MBA प्रोग्राम्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2026 तय की गई है.
इन MBA कोर्सेज में मिल रहा है एडमिशन का मौका
इस बार डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स की ओर से MBA (इंटरनेशनल बिजनेस), MBA (ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट) और MBA (बिजनेस एनालिटिक्स) प्रोग्राम्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ये तीनों कोर्स देश के टॉप मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में गिने जाते हैं और इंडस्ट्री में इनकी अच्छी पहचान है.
CAT 2025 के आधार पर होगा सेलेक्शन
MBA एडमिशन के लिए चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाएगी. सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा और निर्धारित फीस जमा करनी होगी. इसके बाद CAT 2025 स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। CAT का कट-ऑफ एडमिशन कमेटी द्वारा तय किया जाएगा.
GD-PI के दौरान होगी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
जिन उम्मीदवारों को GD और PI के लिए बुलाया जाएगा, उनके मूल दस्तावेजों का फिजिकल वेरिफिकेशन भी किया जाएगा. अगर कोई उम्मीदवार पात्रता शर्तों को पूरा नहीं करता या जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल रहता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.
ऐसे बनेगी फाइनल मेरिट लिस्ट
फाइनल मेरिट लिस्ट एडमिशन कमेटी द्वारा एक कंपोजिट स्कोर के आधार पर तैयार की जाएगी. इस स्कोर में CAT 2025 का प्रदर्शन, शैक्षणिक रिकॉर्ड, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू और एक्सटेम्पोर परफॉर्मेंस को शामिल किया जाएगा. पात्र महिला उम्मीदवारों को, जो सुपरन्यूमेरेरी सीट्स के अंतर्गत नहीं आती हैं, अतिरिक्त पांच अंक दिए जाएंगे.
प्रोग्राम प्रेफरेंस बदलने की नहीं मिलेगी अनुमति
उम्मीदवार आवेदन के समय जिन MBA प्रोग्राम्स की प्राथमिकता भरेंगे, उन्हें बाद में किसी भी परिस्थिति में बदला नहीं जा सकेगा. सीटों का आवंटन पूरी तरह मेरिट लिस्ट और उम्मीदवार द्वारा दी गई प्रेफरेंस के आधार पर किया जाएगा.
भारतीय और विदेशी छात्रों के लिए पात्रता शर्तें
भारतीय उम्मीदवारों के पास दिल्ली विश्वविद्यालय या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना जरूरी है, जिसमें कम से कम 50 प्रतिशत अंक हों. आरक्षित वर्गों को विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते एडमिशन के समय पात्रता पूरी हो.
विदेशी उम्मीदवारों को फॉरेन स्टूडेंट्स कोटा के तहत आवेदन करना होगा और इसके लिए उन्हें फॉरेन स्टूडेंट्स रजिस्ट्री पोर्टल के जरिए आवेदन करना अनिवार्य है. विदेशी नागरिकों के लिए न्यूनतम GMAT स्कोर 650 तय किया गया है, जबकि विदेशी डिग्री धारकों को वैध TOEFL स्कोर भी जमा करना होगा.
काउंसलिंग और फीस भुगतान की प्रक्रिया
जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में आएगा, उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. सीट अलॉट होने के बाद उम्मीदवारों को कोर्स फीस जमा करने के लिए ऑनलाइन लिंक दिया जाएगा. तय समय सीमा में फीस जमा न करने पर एडमिशन अपने आप रद्द हो जाएगा. अगर सीटें खाली रहती हैं, तो ऑटोमैटिक अपग्रेडेशन प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
MBA कोर्स की फीस कितनी होगी
दिल्ली विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार भारतीय छात्रों के लिए MBA (IB), MBA (HRD) और MBA (BA) की वार्षिक फीस 57,279 रुपये रखी गई है. यह फीस विश्वविद्यालय द्वारा संशोधित की जा सकती है. वहीं, विदेशी छात्रों को सालाना 3,500 अमेरिकी डॉलर फीस देनी होगी.
ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी हर अपडेट
एडमिशन से जुड़ी मेरिट लिस्ट और सभी जरूरी सूचनाएं डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें.
1967 से मैनेजमेंट एजुकेशन का बड़ा केंद्र
गौरतलब है कि 1967 में स्थापित दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स का डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स देश के प्रमुख मैनेजमेंट एजुकेशन और रिसर्च सेंटर्स में शामिल है. यह विभाग फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस के अंतर्गत कार्य करता है और वर्षों से टॉप लेवल मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स तैयार करता आ रहा है.









