'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने कहा कि यह जीत महिलाओं और युवाओं की ताकत है, जिसने पुराने MY फॉर्मूले को बदलकर नया राजनीतिक समीकरण बना दिया.
PM Modi On Bihar Win: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) की अभूतपूर्व जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इस जनादेश को राज्य की महिलाओं और युवाओं की ताकत करार दिया। एनडीए ने 243 में से 200 से ज्यादा सीटें जीतकर 2010 के बाद अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दर्ज किया है. दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस चुनाव ने बिहार की राजनीति में नई दिशा तय कर दी है.
'अब बिहार में नया MY फॉर्मूला — Mahila & Youth'
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, 'कुछ पार्टियों ने बिहार में MY यानी मुस्लिम-यादव का तुष्टिकरण फॉर्मूला बनाया था. लेकिन बिहार की जनता ने नया पॉजिटिव MY दिया है Mahila और Youth. आज बिहार में सबसे ज्यादा युवा हैं और वे हर धर्म–जाति से आते हैं. उनकी उम्मीदों और सपनों ने जंगलराज वालों का पुराना MY तोड़ दिया.' मोदी ने दावा किया कि इस चुनाव में महिलाओं और युवाओं ने सबसे ज्यादा प्रभाव डाला और एक विकसित बिहार के लिए वोट दिया.
'बिहार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए' — पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने चुनाव अभियान के दौरान बिहार के लोगों से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की थी, और जनता ने इस अपील को ऐतिहासिक समर्थन में बदल दिया. उन्होंने कहा, 'बिहार ने 2010 के बाद से NDA को सबसे बड़ा समर्थन दिया है। हम जनता के सेवक हैं. मेहनत करके लोगों का दिल जीतते हैं और बिहार ने एक बार फिर कहा — 'फिर एक बार NDA सरकार.'
'सुशासन और विकास की जीत'
चुनावी नतीजों के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, 'सुशासन जीता है। विकास जीता है। जनता के हित की भावना जीती है। सामाजिक न्याय जीता है. बिहार की जनता को इस ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जनादेश के लिए सादर नमन.' उन्होंने कहा कि यह जनादेश एनडीए को नए उत्साह और ऊर्जा के साथ बिहार की सेवा करने की शक्ति देता है.
नीतीश कुमार, चिराग पासवान और NDA नेताओं को बधाई
पीएम मोदी ने अपने संदेश में सीएम नीतीश कुमार और एनडीए के सहयोगी नेताओं — चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा — को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा, 'NDA के हर कार्यकर्ता ने दिन-रात मेहनत की, जनता के बीच जाकर विकास का एजेंडा रखा और विपक्ष के हर झूठ का मजबूती से जवाब दिया.'
'युवाओं और महिलाओं के लिए नए अवसर बनाएंगे'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले समय में एनडीए सरकार बिहार के बुनियादी ढांचे, संस्कृति और आर्थिक विकास पर तेज़ी से काम करेगी. उन्होंने कहा, 'हम बिहार को नई पहचान देंगे। युवाओं और महिलाओं को समृद्ध जीवन के लिए अधिक अवसर देंगे.'
BJP–JDU ने पहली बार बराबर सीटों पर लड़ा चुनाव
इस बार बीजेपी और जेडीयू ने पहली बार 101–101 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि एलजेपी (राम विलास पासवान गुट) ने 29 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
वहीं कांग्रेस-आरजेडी की महागठबंधन इस चुनाव में पूरी तरह धराशायी हो गई और शाम 6.30 बजे तक इनके खाते में केवल 30 के आसपास सीटें आती दिखीं.
ये भी देखिए: महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?









