BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?

दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम एक कार में हुए तेज धमाके ने राजधानी में दहशत फैला दी. हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए. धमाके की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, जबकि फॉरेंसिक और इंटेलिजेंस टीमें सभी एंगल से जांच कर रही हैं. घटना से कुछ घंटे पहले ही पुलिस ने 2,900 किलो विस्फोटक बरामद कर एक बड़े टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था, जिससे मामला और संदिग्ध माना जा रहा है.

Lal Qila Blast: दिल्ली में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब लाल किले मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में अचानक धमाका हो गया. घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग सहम गए. हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घटना ऐसे समय में हुई है जब कुछ ही घंटों पहले पुलिस ने 2,900 किलो संदिग्ध विस्फोटक बरामद कर एक इंटरस्टेट टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था. इससे सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं और जांच कई एंगल से शुरू कर दी गई है.

10 पॉइंट्स में पूरी खबर

1. धमाके की जगह और समय: सोमवार शाम लगभग 6:55 बजे लाल किले मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी कार में तेज धमाका हुआ.

2. तुरंत एक्शन: धमाके की सूचना मिलते ही मौके पर 7 फायर टेंडर भेजे गए, जिन्होंने कुछ समय में आग पर काबू पा लिया.

3. 8 लोगों की मौत: LNJP अस्पताल के मुताबिक, 15 घायलों को लाया गया, जिनमें से 8 को मृत घोषित कर दिया गया.

4. घायलों की हालत: अस्पताल प्रशासन के अनुसार, 3 घायलों की हालत बेहद गंभीर है, जबकि एक व्यक्ति स्थिर बताया जा रहा है.

5. कारण स्पष्ट नहीं: धमाके का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही हैं.

6. कोई क्रेटर नहीं मिला: जांच में अब तक धमाके वाली जगह पर कोई गड्ढा नहीं मिला, जिससे प्राथमिक आशंका है कि यह IED ब्लास्ट नहीं, बल्कि कार की किसी तकनीकी खराबी या आग का मामला हो सकता है.

7. टेरर मॉड्यूल कनेक्शन? घटना से कुछ घंटे पहले ही पुलिस ने इंटरस्टेट टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और 2,900 किलो संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं.

8. दिल्ली में बड़ा खतरा टला था: अधिकारियों के मुताबिक, बरामद विस्फोटक से सैकड़ों IED बनाने की साजिश थी, जिसे दिल्ली में बड़े हमले के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था.

9. सभी एंगल से जांच: पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और जांच क्राइम ब्रांच, इंटेलिजेंस और फॉरेंसिक टीम के साथ हर संभावित एंगल से की जा रही है.

10. आंखों-देखी: स्थानीय निवासी राजधर पांडे ने बताया, 'मैंने अपने घर से तेज धमाका सुना और आग की लपटें देखीं. पास से ही रहने के कारण मैं तुरंत नीचे भागा.'

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?

एक स्थानीय व्यक्ति ने एएनआई से कहा, 'जब हम पास पहुंचे, तो देखा कि सड़क पर शवों के अंग बिखरे पड़े थे. कोई समझ नहीं पा रहा था कि क्या हुआ। कई कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.'

एक स्थानीय व्यक्ति ने एएनआई से कहा, 'जब हमने सड़क पर किसी का हाथ देखा, तो हम बिल्कुल चौंक गए. मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता.'

धमाके के बाद दूर तक आग का बड़ा गोला दिखाई दिया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

एक चश्मदीद ने बताया, 'मैंने अपने घर की छत से एक बड़ा आग का गोला उठते देखा। आवाज इतनी तेज थी कि खिड़कियां तक हिल गईं.'

एक अन्य शख्स ने कहा, 'मैं गुरुद्वारे में था, अचानक बहुत तेज आवाज आई. कुछ समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ.'

ये भी देखिए:

पुलिस की गाड़ी फूंकी, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागें... चुनाव के बीच बिहार के गोपालगंज में क्यों भड़की हिंसा?