1 करोड़ सरकारी नौकरियां, 7 एक्सप्रेसवे और 4 इंटरनेशनल एयरपोर्ट... बिहार चुनाव 2025 के लिए NDA का मेगा संकल्प पत्र में क्या-क्या?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसमें रोजगार, महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और राज्य को हाई-टेक इंफ्रास्ट्रक्चर से जोड़ने के बड़े वादे किए गए हैं. किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीब परिवारों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं घोषणापत्र में शामिल की गई हैं. साथ ही शिक्षा, उद्योग, स्किल डवलपमेंट, कृषि और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की बड़ी घोषणाएं भी की गई हैं.
Bihar Election 2025 NDA Manifesto: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने आज अपना मेगा घोषणापत्र जारी कर दिया. इस संकल्प पत्र में NDA ने रोजगार, महिलाओं की आर्थिक मजबूती, इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, किसानों और सामाजिक कल्याण पर बड़े पैमाने पर घोषणाएं की हैं.
गठबंधन ने राज्य के विकास की नई तस्वीर पेश करते हुए 1 करोड़ सरकारी नौकरियां, 4 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, 7 एक्सप्रेसवे, 1 करोड़ लक्ष्मी (लखपति) दीदी, और 50 लाख पक्के मकान जैसी ऐतिहासिक घोषणाएं की हैं. घोषणापत्र को पटना में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जारी किया. NDA में भाजपा, जेडीयू, चिराग पासवान की एलजेपी और अन्य दल शामिल हैं.
#BiharElection2025 | Union Minister-BJP chief JP Nadda, CM Nitish Kumar, Union Minister-HAM(S) Custodian Jitan Ram Manjhi, Union Minister-LJP(RV) Chief Chirag Paswan, RLM chief Upendra Kushwaha and others release NDA's 'Sankalp Patra' in Patna. pic.twitter.com/4x3iZ1BJh6
रोजगार और युवाओं पर सबसे बड़ा फोकस
बिहार में बड़े पैमाने पर होने वाले पलायन को रोकने के लिए NDA ने 1 करोड़ सरकारी नौकरियों का वादा किया है. गठबंधन ने कहा कि अगर सत्ता में लौटते हैं तो स्किल जनगणना कराई जाएगी, ताकि हर युवा को उसकी योग्यता के अनुसार रोजगार मिल सके.
- हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोले जाएंगे.
- बिहार को ग्लोबल स्किलिंग हब बनाया जाएगा.
- स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए बिहार स्पोर्ट्स सिटी सहित कई जगहों पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोले जाएंगे.
महिलाओं को आर्थिक शक्ति देने की बड़ी घोषणा
NDA ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया है। उद्देश्य है कि बिहार की महिलाएं कमाने वाली उद्यमी बनें.
मुख्य वादे:
- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को ₹2 लाख तक की आर्थिक सहायता
- 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाना, यानी साल में ₹1 लाख कमाने वाली बनाना
- मिशन करोड़पति के तहत महिला उद्यमियों को करोड़पति बनाने का लक्ष्य
इंफ्रास्ट्रक्चर का मेगा ब्लूप्रिंट
बिहार में आने वाले 5 सालों में बड़े बदलाव का दावा करते हुए NDA ने व्यापक इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान पेश किया:
- 7 एक्सप्रेसवे का निर्माण
- 3,600 किमी रेलवे ट्रैक का आधुनिकीकरण
- पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में 4 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
- 4 शहरों में मेट्रो नेटवर्क
- 10 नए औद्योगिक पार्क प्रत्येक जिले में
- 100 MSME पार्क और 50,000+ लघु उद्योग
- डिफेंस कॉरिडोर और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क
- विश्व-स्तरीय मेडिसिटी और हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज
- बिहार को दक्षिण एशिया का टेक्सटाइल और सिल्क हब बनाने की योजना
किसानों के लिए बड़े ऐलान
किसानों की आय बढ़ाने और कृषि लागत कम करने के लिए कई घोषणाएं की गईं:
- सभी फसलों पर MSP की गारंटी
- कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि: ₹3,000 वार्षिक अतिरिक्त सहायता
- अब किसानों को कुल सहायता ₹6,000 से बढ़कर ₹9,000 मिलेगी
- मछुआरों को भी सहायता ₹4,500 से बढ़ाकर ₹9,000
- कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर में ₹1 लाख करोड़ का निवेश
शिक्षा के लिए मजबूत रोडमैप
छात्रों के लिए शिक्षा और पोषण दोनों पर विशेष ध्यान:
- एक Education City की स्थापना
- दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज के कैंपस खोले जाएंगे
- गरीब परिवारों के बच्चों को KG से PG तक मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
- सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता भी मिलेगा
- सामाजिक न्याय और संस्कृति पर फोकस
- SC छात्रों के लिए हर उपखंड में आवासी विद्यालय
- उच्च शिक्षा पाने वाले SC छात्रों को ₹2,000 मासिक सहायता
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) को ₹10 लाख तक की आर्थिक मदद
मां जानकी (सीता) की जन्मस्थली को सीतापुरम नाम से एक विश्वस्तरीय आध्यात्मिक शहर के रूप में विकसित किया जाएगा.
विष्णुपद और महाबोधि कॉरिडोर, रामायण, जैन, बौद्ध और गंगा सर्किट विकसित किए जाएंगे.
NDA के इस संकल्प पत्र ने बिहार चुनाव में राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है। अब देखना होगा कि विपक्ष इन मेगा वादों का कैसे जवाब देता है और जनता किसे अपना जनादेश देती है.
ये भी देखिए: देशद्रोह कानून से लेकर OROP तक: सुप्रीम कोर्ट के नए CJI जस्टिस सूर्यकांत के 7 ऐतिहासिक फैसले









