BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

इस एक ड्रायफ्रूट को खाने से पहले खाया तो तेजी से घटेगा वजन! जानिए न्यूरोसाइंटिस्ट क्या बता रहे

यह खबर बताती है कि वजन घटाने और सेहत सुधारने के लिए छोटी-छोटी आदतें भी बहुत असरदार हो सकती हैं. न्यूरोसाइंटिस्ट रॉबर्ट डब्ल्यू. बी. लव की सलाह के अनुसार, खाने से ठीक पहले एक मुट्ठी अखरोट खाने से भूख कम होती है, ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है और दिमाग भी फायदा पाता है. अखरोट में फाइबर और हेल्दी फैट्स होते हैं, जो पेट को भरा हुआ महसूस कराते हैं और पाचन धीमा करते हैं.

Walnuts for weight loss: वजन घटाने के लिए लोग अक्सर बड़ी-बड़ी डाइटिंग प्लान्स या सख्त लाइफस्टाइल चेंज की तरफ जाते हैं, लेकिन कई बार छोटी-छोटी आदतें भी बड़ा असर दिखा सकती हैं. हाल ही में एक न्यूरोसाइंटिस्ट रॉबर्ट डब्ल्यू. बी. लव की सलाह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. उनका कहना है कि अगर आप खाने से पहले एक मुट्ठी अखरोट खा लें, तो वजन घटाने और सेहत सुधारने में बड़ा फायदा मिल सकता है.

न्यूरोसाइंटिस्ट की सलाह क्या है?

रॉबर्ट लव का कहना है, 'अगर आप खाने से ठीक पहले यह चीज़ खा लें, तो ब्लड शुगर स्पाइक कम हो जाएगा, भूख कम लगेगी और दिमाग के लिए भी फायदेमंद साबित होगी. यह चीज़ है – अखरोट (Walnuts).

अखरोट में भरपूर मात्रा में फाइबर और हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं. फाइबर पेट को भरा हुआ महसूस कराता है और पाचन धीमा करता है, जिससे आपको ज्यादा देर तक भूख नहीं लगती. वहीं इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड दिमाग के लिए बेहद अच्छे माने जाते हैं.

रिसर्च क्या कहती है?

2017 में Diabetes, Obesity and Metabolism जर्नल में प्रकाशित एक रिसर्च में पाया गया कि अखरोट खाने से मोटापे से ग्रस्त लोगों की भूख और लालसा (cravings) कम हो गई. यह दिमाग के उन हिस्सों को सक्रिय करता है जो भूख कंट्रोल करने से जुड़े हैं.

2020 में Nutrients जर्नल में आई एक स्टडी के मुताबिक अखरोट में मौजूद ओमेगा-3 और पॉलीफेनॉल्स दिमागी कार्यक्षमता और मूड को बेहतर बनाते हैं.

अन्य शोध यह भी बताते हैं कि नियमित और सीमित मात्रा में नट्स खाने से टाइप-2 डायबिटीज़ का खतरा कम होता है और दिल की सेहत भी बेहतर रहती है.

कितना और कैसे खाएं अखरोट?

अखरोट बेहद पौष्टिक होते हैं, लेकिन इनमें कैलोरी भी काफी ज्यादा होती है. इसलिए अगर आप बहुत ज्यादा खा लेंगे, तो वजन घटाने की बजाय उल्टा असर भी हो सकता है.

विशेषज्ञों के अनुसार रोजाना सिर्फ एक छोटी मुट्ठी (लगभग 28 ग्राम या 7–8 अखरोट) ही पर्याप्त है.

जिन लोगों को नट्स से एलर्जी है या जिन्हें कम फैट डाइट लेने की सलाह दी गई है, उन्हें यह तरीका नहीं अपनाना चाहिए.

खाने से पहले अखरोट खाना कोई जादुई ट्रिक नहीं है, लेकिन यह एक वैज्ञानिक और आसान हेल्थ हैक है. यह भूख को कंट्रोल करने, ब्लड शुगर बैलेंस रखने और दिमाग की सेहत सुधारने में मदद करता है. अगर आप छोटी-छोटी हेल्दी आदतें अपनाते रहेंगे, तो बिना बड़ी डाइटिंग किए भी बेहतर सेहत पा सकते हैं.

ये भी देखिए: फोकस बढ़ाने के 7 प्राचीन योगिक तरीके, जो आज भी करते हैं कमाल