सोनिया गांधी को कहा था 'जर्सी काउ', अब क्यों कर रहे मां-बेटी की बात?... तेजस्वी का PM Modi पर पलटवार
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए याद दिलाया कि उन्होंने सोनिया गांधी को 'जर्सी काउ' कहा था और आरोप लगाया कि BJP नेता लगातार महिलाओं का अपमान करते रहे हैं.

Tejashwi Yadav slams PM Modi: पटना की सियासत में बुधवार को एक बड़ा बयान सुर्खियों में रहा, जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला.
तेजस्वी ने कहा कि किसी की भी मां का अपमान नहीं होना चाहिए, लेकिन प्रधानमंत्री खुद कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को 'जर्सी काउ' कह चुके हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप भी लगाया.
'मां का सम्मान हमारी संस्कृति है'
पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा, 'मां, मां होती है. हमारी संस्कृति में किसी की मां का अपमान करना स्वीकार्य नहीं है. लेकिन यह सवाल उठना चाहिए कि सोनिया गांधी को 'जर्सी काउ' किसने कहा? नीतीश कुमार पर 'DNA' टिप्पणी किसने की? बीजेपी के नेताओं ने लगातार महिलाओं का अपमान किया है। हमारी महिला कार्यकर्ता तक का अपमान हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री चुप रहे.'
दरभंगा विवाद और गिरफ्तारी
तेजस्वी की यह टिप्पणी उस विवाद के बाद आई है, जिसमें दरभंगा में आयोजित एक कांग्रेस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्द कहे गए थे.
इस कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने किया था, जबकि अपशब्द कहने वाला रफीक उर्फ राजा था, जिसे पुलिस ने पिछले हफ्ते गिरफ्तार कर लिया.
नौशाद ने बाद में माफी मांगी, लेकिन साफ किया कि घटना के समय वह कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे.
मोदी ने जताया दुख, RJD-Congress पर बोला हमला
इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह इस घटना से गहराई से आहत हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मां का राजनीति से कोई संबंध नहीं था, फिर भी उनका अपमान किया गया.
मोदी ने कहा, 'मैं उन्हें माफ कर सकता हूं, लेकिन बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. यह अब हर बेटे का कर्तव्य है कि वह इस अपमान का जवाब दे। हर गली, हर मोहल्ले में यह संदेश जाना चाहिए कि मां-बहनों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'
NDA का बिहार बंद
इसी विवाद के बीच बिहार में एनडीए गठबंधन ने 4 सितंबर को पांच घंटे का बंद बुलाया है. सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक यह बंद लागू रहेगा. हालांकि, जरूरी सेवाओं को इस बंद से बाहर रखा गया है.
गठबंधन दलों के नेताओं का कहना है कि यह विरोध उन अपमानजनक टिप्पणियों के खिलाफ है, जो प्रधानमंत्री और उनकी मां के लिए कही गईं.
ये भी देखिए: असम में सिर्फ इन 3 लोगों को ही मिली नागरिकता, CAA विवाद पर CM हिमंत सरमा ने दिया जवाब