BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

यूरोप से महंगा हुआ बेंगलुरु! 2BHK के लिए किराया सुनकर हिल जाएगा दिमाग

बेंगलुरु के पनथुर इलाके में एक 2BHK फ्लैट के लिए 70 हज़ार रुपये मासिक किराया और 5 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉज़िट मांगे जाने पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. Reddit पर वायरल हुई इस पोस्ट के बाद लोगों ने किराए की तुलना यूरोपीय शहरों से की और कहा कि बेंगलुरु में रहना अब यूरोप से भी महंगा हो गया है.

Bangalore vs Europe Rent: बेंगलुरु में आसमान छूते किराए एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में Reddit पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि शहर के पनथुर इलाके में एक 2BHK फ्लैट के लिए मकान मालिक ने 70,000 रुपये मासिक किराया और 5 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉज़िट की मांग की है.

यूरोप से भी महंगे किराए?

इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी. कई यूज़र्स ने तुरंत तुलना यूरोपीय शहरों से की और हैरानी जताई कि बेंगलुरु में किराया कई विदेशी अपार्टमेंट्स से भी ज्यादा है. पोस्ट डालने वाले शख्स ने लिखा, '70 हज़ार रुपये किराया? यह तो कई यूरोपीय अपार्टमेंट्स से भी ज्यादा है। आखिर ऐसे किराए कौन देगा?'

'सोमालियन इंडिया' का ताना और ट्रैफिक की मार

रेडिट यूज़र ने इलाके की हालत पर भी सवाल उठाए. उसने पनथुर को 'सोमालियन इंडिया' बताते हुए लिखा कि यहां का ट्रैफिक, टूटी सड़कें और खराब इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से ही बदनाम हैं.

एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'लोग ऑफिस के पास रहने के लिए इतना महंगा किराया देते हैं, लेकिन फिर भी घंटों रेलवे अंडरपास के ट्रैफिक में फंसे रहते हैं.'

एक और टिप्पणी में कहा गया, '70 हज़ार रुपये सिर्फ 2BHK के लिए? और वो भी ऐसी जगह जहां बारिश में सड़कें जलमग्न हो जाती हैं.'

EMI बनाम किराया

बहस का रुख जल्दी ही होम लोन की तरफ मुड़ा। कई यूज़र्स ने कहा कि अगर कोई हर महीने 70 हज़ार रुपये किराए में खर्च कर रहा है, तो बेहतर होगा उतनी रकम EMI में देकर खुद का घर खरीदे. एक यूज़र ने लिखा, 'इतना किराया देना बेवकूफी है. कम से कम EMI भरने पर कुछ सालों बाद घर आपके नाम हो जाएगा.'

5 लाख का डिपॉज़िट भी चर्चा में

केवल किराया ही नहीं, बल्कि 5 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉज़िट भी लोगों के गुस्से का कारण बना. एक यूज़र ने व्यंग्य करते हुए लिखा, '5 लाख का डिपॉज़िट? मकान मालिक खुद को क्या समझता है?'

स्थानीय लोगों का दावा: किराया बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया

वहीं, कुछ स्थानीय निवासियों ने इन दावों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया हुआ कहा. उनका कहना है कि पनथुर इलाके में 2BHK फ्लैट का सामान्य किराया 40 से 45 हज़ार रुपये के बीच है. उनका मानना है कि अगर मकान मालिक ऐसे ऊंचे किराए मांगेंगे, तो मजबूरन उन्हें जल्द दाम कम करने पड़ेंगे.

आईटी हब का असर या किराए का बोझ?

बेंगलुरु लंबे समय से अपने उच्च किराए और भारी सिक्योरिटी डिपॉज़िट के लिए कुख्यात है. आईटी हब होने के कारण यहां आवास की मांग हमेशा ज्यादा रहती है. लेकिन पनथुर का यह मामला इस बहस को और हवा दे रहा है कि क्या बेंगलुरु में रहना अब यूरोप से भी महंगा हो गया है?

ये भी देखिए: ट्रंप का दवाओं पर 200% तक टैरिफ से मरीजों पर बढ़ेगा बोझ! भारत पर क्या होगा इसका असर?