BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

Astronomer क्या है, जिसके CEO Andy Byron का HR हेड संग रोमांस हुआ वायरल? देखिए VIDEO

Astronomer एक प्राइवेट डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो AI और एनालिटिक्स के लिए डेटा सॉल्यूशंस मुहैया कराती है. कंपनी ने 2022 में यूनिकॉर्न स्टेटस हासिल किया और हाल ही में न्यूयॉर्क सिटी में अपना मुख्यालय स्थानांतरित किया है.

Astronomer CEO Andy Byron: अमेरिका के मशहूर Gillette Stadium में हुए Coldplay के कॉन्सर्ट में उस वक्त सनसनी फैल गई जब Kiss Cam ने एक अरबपति CEO को उनकी HR हेड के साथ रोमांटिक पलों में कैद कर लिया. ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि $1.3 बिलियन की टेक कंपनी Astronomer के CEO Andy Byron हैं. खास बात ये है कि Andy पहले से शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम Megan Kerrigan Byron है.

कॉन्सर्ट के दौरान जैसे ही Kiss Cam ने Byron और उनकी HR हेड Kristin Cabot को फोकस किया, कैमरे पर दोनों बेहद करीब नज़र आए. Andy ने झट से अपना चेहरा छिपाने की कोशिश की, वहीं Kristin ने भी शर्माते हुए अपना चेहरा दोनों हाथों से ढक लिया. इस पूरे घटनाक्रम पर Coldplay के सिंगर Chris Martin ने भी मज़ाक करते हुए कहा, 'Oh what... either they're having an affair or they're very shy.'

सोशल मीडिया पर बवाल

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. लोग Byron की शादीशुदा ज़िंदगी पर सवाल उठा रहे हैं और Kristin Cabot के साथ उनके रिश्तों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये VIDEO अब एक scandalous moment के तौर पर चर्चित हो चुका है.

कौन हैं Andy Byron?

Andy Byron जुलाई 2023 से Astronomer के CEO हैं। इससे पहले वे Lacework और Cybereason जैसी कंपनियों में अहम पदों पर रह चुके हैं. Astronomer एक डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो दुनिया भर में 1,000 से अधिक ग्राहकों को सेवाएं देती है. कंपनी का दावा है कि वो AI और डेटा एनालिटिक्स के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम कर रही है.

एस्ट्रोनॉमर क्या है और इसकी कीमत कितनी है?

दुनिया भर में डेटा और AI टेक्नोलॉजी की बढ़ती मांग के बीच एक नाम तेजी से उभरा है Astronomer। इस अमेरिकी डेटा इन्फ्रास्ट्रक्चर स्टार्टअप की अगुवाई कर रहे हैं Andy Byron, जो फिलहाल कंपनी के CEO हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एस्ट्रोनॉमर की वैल्यूएशन अब $1.3 बिलियन (करीब 10,800 करोड़ रुपये) हो चुकी है और इसे 2022 में "यूनिकॉर्न" स्टेटस मिला था.

क्या करता है एस्ट्रोनॉमर?

एस्ट्रोनॉमर एक प्राइवेट टेक कंपनी है जो डेटा टीम्स को इस काबिल बनाती है कि वे AI, सॉफ्टवेयर और मिशन-क्रिटिकल एनालिटिक्स को बड़ी आसानी से और प्रभावी तरीके से डेवलप कर सकें. इसके प्रोडक्ट्स कंपनियों को बड़े पैमाने पर, समय पर और कम लागत में डेटा डिलीवर करने की सुविधा देते हैं.

CEO एंडी बायरन का दावा

नेशनल वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, एंडी बायरन ने इस साल की शुरुआत में एस्ट्रोनॉमर को दुनिया का सबसे बड़ा ओपन-सोर्स प्रोजेक्ट बताया था. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में कंपनी के 1,000 से ज्यादा ग्राहक हैं, जो इसके प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपने AI एप्लिकेशन और डेटा प्रोसेसिंग को गति दे रहे हैं.

न्यूयॉर्क में हेडक्वार्टर, ग्लोबल विस्तार

अपने वैश्विक विस्तार के तहत एस्ट्रोनॉमर ने हाल ही में अपना हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क सिटी में स्थानांतरित कर लिया है. यह कदम कंपनी के तेजी से बढ़ते बिजनेस को सपोर्ट करने और टॉप टैलेंट को आकर्षित करने के मकसद से उठाया गया.

AWS के साथ पार्टनरशिप

जुलाई 2025 में एस्ट्रोनॉमर ने Amazon Web Services (AWS) के साथ एक Strategic Collaboration Agreement (SCA) साइन किया. इस समझौते का उद्देश्य कंपनियों को पुराने डेटा सिस्टम को क्लाउड में माइग्रेट करने में मदद करना है. इसके साथ-साथ एस्ट्रोनॉमर की टेक्नोलॉजी को Amazon EMR, Amazon Redshift, AWS Lambda और Amazon S3 जैसे AWS सर्विसेज के साथ बेहतर तरीके से इंटीग्रेट किया जाएगा.

Astronomer और AWS की बड़ी डील

हाल ही में Astronomer ने Amazon Web Services (AWS) के साथ एक Strategic Collaboration Agreement साइन किया है. इस साझेदारी का मकसद कंपनियों को उनके पुराने डेटा सिस्टम्स को क्लाउड पर माइग्रेट करने में मदद करना है.

ये भी देखिए: Gold-Silver Rate: सोने का गिरा भाव तो चांदी ने दिखाया रौब, जानिए अपने शहर में आज का रेट