क्या होता है 'PAN PAN PAN' अलर्ट, जिसके बाद IndiGo फ्लाइट का मुंबई में किया गया इमरजेंसी लैंडिंग?
दिल्ली से गोवा जा रही IndiGo की फ्लाइट 6E 6271 को बुधवार रात मुंबई में आपात लैंडिंग करनी पड़ी. एयरबस A320neo विमान के एक इंजन में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई थी. पायलट ने 'PAN PAN PAN' कॉल देकर इमरजेंसी घोषित की.

PAN PAN PAN Alert: बुधवार रात दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6271 को उस वक्त आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी जब विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. फ्लाइट ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रात 9:53 बजे सुरक्षित लैंडिंग की.
यह एयरबस A320neo विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था. लेकिन रात 9:27 बजे, जब यह भुवनेश्वर से लगभग 100 नॉटिकल मील उत्तर की ओर था, तभी इंजन नंबर-1 में तकनीकी दिक्कत आ गई.
पायलट ने तुरंत 'PAN PAN PAN' का सिग्नल भेजा, जो एक अंतरराष्ट्रीय इमरजेंसी अलर्ट है. इसके बाद विमान को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया.
इंडिगो का आधिकारिक बयान
इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'दिल्ली से गोवा जा रही हमारी फ्लाइट 6E 6271 में 16 जुलाई को तकनीकी खराबी का पता चला. सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल को अपनाते हुए विमान को मुंबई डायवर्ट किया गया और सुरक्षित उतारा गया.'
क्या होता है 'PAN PAN PAN' अलर्ट?
1. 'PAN PAN PAN' एक अंतरराष्ट्रीय रेडियो इमरजेंसी सिग्नल होता है, जो उस स्थिति में इस्तेमाल किया जाता है जब विमान में कोई गंभीर तकनीकी दिक्कत हो, लेकिन वह जानलेवा न हो.
2. इसका इस्तेमाल इंजन आंशिक फेल होने, बोर्ड पर मेडिकल इमरजेंसी, कम फ्यूल, या ग़ैर-घातक तकनीकी खराबियों के समय किया जाता है.
3. यह 'Mayday' से एक स्तर नीचे का अलर्ट होता है. Mayday तब घोषित किया जाता है जब पूरी तरह से इंजन फेल हो जाए, आग लग जाए या विमान को बड़ा खतरा हो.
4. रेडियो कम्युनिकेशन में इसे तीन बार दोहराया जाता है ताकि संदेश की गंभीरता को तुरंत समझा जा सके और कोई भ्रम न हो.
समय रहते लिया गया सही फैसला
191 यात्रियों की जान समय रहते लिए गए सही फैसले और पायलट की सतर्कता की वजह से बच गई. इंडिगो की ओर से यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की नीति की सराहना की जा रही है. जांच एजेंसियां अब इस तकनीकी गड़बड़ी की विस्तृत जांच करेंगी.
सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम किए गए
मुंबई एयरपोर्ट पर विमान के उतरने से पहले ही एयरपोर्ट अधिकारियों ने एम्बुलेंस और फायर टेंडर को स्टैंडबाय पर रखा था. विमान के रनवे पर उतरते ही सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर थीं और SOP के मुताबिक़ विमान को सुरक्षित बाय तक पहुंचाया गया.
ये भी देखिए: बिहार में 125 यूनिट तक फ्री बिजली, चुनाव से पहले CM नीतीश का मास्टरस्ट्रोक! जानिए कब से होगा लागू