BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

बिहार में 125 यूनिट तक फ्री बिजली, चुनाव से पहले CM नीतीश का मास्टरस्ट्रोक! जानिए कब से होगा लागू

1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी. इस फैसले से करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने घरों में सोलर पैनल लगाने की योजना की भी घोषणा की, जो अगले तीन वर्षों में लागू होगी.

Bihar free electricity scheme 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने प्रदेश की जनता को दोहरी सौगात दी है—एक तरफ 125 यूनिट तक फ्री बिजली और दूसरी तरफ जल्द ही TRE-4 शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने का वादा. आइए विस्तार से जानते हैं इन दोनों घोषणाओं की पूरी जानकारी...

बिहार में 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ऐलान किया कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी. इसका फायदा करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को मिलेगा. यह निर्णय विधानसभा चुनावों से पहले लिया गया है, जो अक्टूबर या नवंबर 2025 में संभावित हैं.

क्या कहा मुख्यमंत्री ने?

नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'हम शुरुआत से ही सस्ती दर पर बिजली दे रहे हैं. अब हमने तय किया है कि 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी. इसका फायदा लाखों परिवारों को मिलेगा.'

सोलर एनर्जी को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि घरों की छतों या आसपास की सार्वजनिक जगहों पर सोलर पैनल लगाने का निर्णय लिया गया है. यह काम अगले तीन वर्षों में किया जाएगा. कुटीर ज्योति योजना के तहत अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सोलर प्लांट का पूरा खर्च सरकार उठाएगी.अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को भी इस दिशा में प्रोत्साहन दिया जाएगा.

बिहार में जल्द होगी शिक्षक भर्ती

नीतीश कुमार ने बुधवार को शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि वह सरकारी स्कूलों में खाली पदों की पहचान करे और TRE-4 परीक्षा की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए.

अब तक कितनी बहाली हुई?

  • TRE-1 में: 1.70 लाख शिक्षक बहाल
  • TRE-2 में: 70,000 शिक्षक बहाल
  • TRE-3 में: 66,603 पदों पर बहाली हुई (87,774 पदों में से)

TRE-4 में कितनी बहाली संभावित?

शिक्षा विभाग के अनुसार, TRE-4 के तहत 1.20 लाख से ज्यादा पदों पर बहाली की संभावना है. जल्द ही इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) नोटिफिकेशन जारी करेगा.

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा, 'TRE-4 की परीक्षा आचार संहिता लागू होने से पहले ही करा ली जाएगी.'

महिलाओं को मिलेगा आरक्षण

राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि बिहार की निवासी महिलाओं को 35% आरक्षण का लाभ मिलेगा.

बिहार सरकार का यह फैसला एक तरफ जनता को राहत देने वाला है, वहीं दूसरी तरफ चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा भी माना जा रहा है. फ्री बिजली और शिक्षा में बहाली जैसे कदमों से नीतीश कुमार राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं.

ये भी देखिए: बंगाली मजदूरों को रोहिंग्या बताकर डिटेंशन में भेज रही BJP... वोटर लिस्ट रिवीजन से टेंशन में CM ममता बनर्जी