इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान कौन हैं, जिन्होंने पाकिस्तान की सियासत में लाई भूचाल?
इमरान खान की पूर्व पत्नी और पत्रकार रेहम खान ने अब पाकिस्तान की राजनीति में कदम रख दिया है. उन्होंने ‘Pakistan Republic Party’ नाम से अपनी नई पार्टी लॉन्च की है, जो आम जनता की आवाज़ बनने का दावा कर रही है. देश में मौजूदा राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक संकट के बीच यह पार्टी क्या बदलाव ला पाएगी, यह आने वाला वक्त बताएगा.

Pakistan Republic Party: पाकिस्तान की सियासत में एक बड़ा मोड़ आया है, जब देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘Pakistan Republic Party’ की औपचारिक घोषणा की. कराची प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं पहले एक व्यक्ति के लिए राजनीति में आई थी, लेकिन आज मैं अपने उसूलों के साथ खड़ी हूं.'
रेहम खान का यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान गहरे राजनीतिक और आर्थिक संकट से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का मकसद सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि राजनीति को सेवा में बदलना है.
कौन हैं रेहम खान?
रेहम खान मूल रूप से एक पत्रकार हैं, जो BBC में एंकर रह चुकी हैं और फिल्म ‘Janaan’ की निर्माता भी रही हैं. उन्होंने इमरान खान से 2015 में शादी की थी, लेकिन यह शादी सिर्फ 10 महीने ही टिक सकी.
शादी टूटने के बाद उन्होंने आरोप लगाए थे कि इमरान का उनकी शादी के दौरान बुशरा बीबी से अफेयर था. 2022 में उन्होंने अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी अभिनेता मिर्ज़ा बिलाल से तीसरी शादी की.
Pakistan Republic Party का उद्देश्य क्या है?
रेहम खान की नई पार्टी का दावा है कि यह आम लोगों की आवाज़ बनेगी, खासकर महिलाओं और किसानों के लिए. उन्होंने कहा, 'इस देश में आज भी साफ पानी और इलाज जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. अब और बर्दाश्त नहीं.'
उन्होंने मौजूदा राजनीतिक दलों को आड़े हाथों लिया और कहा, 'हमारी पार्टी किसी राजनीतिक साम्राज्य को मजबूत करने के लिए नहीं है. कोई एक ही शख्स चार सीटों से चुनाव नहीं लड़ेगा.'
क्या बदल पाएगी पाकिस्तान की राजनीति?
फिलहाल पाकिस्तान की सत्ता में PML-N और PPP का गठबंधन है. दूसरी ओर, PTI अपने नेता इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद कमजोर होती दिख रही है. इमरान अगस्त 2023 से जेल में हैं और PTI 5 अगस्त से देशव्यापी प्रदर्शन की योजना बना रही है.
देश की आर्थिक स्थिति भी बद से बदतर होती जा रही है. बढ़ता कर्ज, घटती GDP और जनसंख्या विस्फोट पाकिस्तान को दक्षिण एशिया की सबसे गरीब अर्थव्यवस्था में बदल चुके हैं.
क्या Pakistan Republic Party कुछ नया कर पाएगी?
रेहम खान ने अपनी पार्टी को एक आंदोलन बताया है, लेकिन क्या वह राजनीति में टिक पाएंगी और पाकिस्तान की दिशा बदल पाएंगी? इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी. लेकिन उनका आना पाकिस्तान की राजनीति में एक नई आवाज़ और विकल्प जरूर जोड़ता है.
ये भी देखिए: शुभांशु शुक्ला की वापसी, स्पेस से लौटने पर क्यों रीकंडीशनिंग होती है जरूरी?