BREAKING:
'बंगाल में भी जीतने जा रहे हैं हम', BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बता दिया अपना मास्टरप्लान       800 साड़ियां या स्मार्ट स्ट्रैटेजी! Bigg Boss 19 था Tanya Mittal का बिजनेस मिशन, खुला गई सारी पोल-पट्टी       भारत में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम कर सकते हैं Employee! नए labour codes में रास्ता साफ, लेकिन पूरे करने होंगे ये एक शर्त       Aaj Ka Rashifal 15 December 2025: करियर, प्यार और पैसों को लेकर कैसा रहेगा आपका दिन? जानिए पूरा राशिफल       'भारत में आतंकवाद के प्रति है ज़ीरो टॉलरेंस', ऑस्ट्रेलिया के Bondi Beach पर हुए आतंकी हमले की PM Modi ने की निंदा, अब तक 12 की मौत       क्यों जरूरी हैं पहाड़? पर्वतारोहण का है सपना तो जान लें चढ़ाई से पहले ये नियम और जरूरी दस्तावेज       नितिन नवीन कौन है, जिन्हें बनाया गया BJP का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष? बिहार से है गहरा नाता       केरल में NDA का धमाका और LDF को करारा झटका! 2026 विधानसभा चुनाव से पहले BJP की जीत कितना रखती है मायने?       हैदराबाद में मेसी का जादू, रेवंत रेड्डी के साथ खेली फुटबॉल, गोल से गूंजा स्टेडियम, देखें VIDEO       John Cena Net Worth: WWE के GOAT जॉन सीना ने कहा अलविदा, जानिए कितने नेट वर्थ के साथ छोड़ी रिंग      

क्या तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय की तलाक की वजह थी अनुष्का यादव? जानिए लालू के बेटे की 12 साल पुरानी प्रेम कहानी

Tej Pratap Yadav Girlfriend: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को कहा कि वह अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हैं, जिससे इंटरनेट पर लोगों को उनके वैवाहिक विवाद की याद आ गई जो कुछ साल पहले सुर्खियों में रहा था. अब लोग इसे लेकर कई तरह की बातें कह रहे हैं.

Tej Pratap Yadav Girlfriend: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सबसे बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि अनुष्का यादव के साथ 12 साल से प्यार में हैं और दोनों रिलेशनशिप हैं. इसे लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि तेज प्रताप यादव की इस बीच शादी भी हुई और फिर तलाक भी हुआ. 

तेज प्रताप ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'मैं तेज प्रताप यादव हूं और इस तस्वीर में मेरे साथ जो व्यक्ति है वह अनुष्का यादव है! हम पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और एक-दूसरे से प्यार करते हैं. हम पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं. मैं यह बात आप सभी के साथ लंबे समय से शेयर करना चाहता था लेकिन समझ नहीं पा रहा था. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी के सामने अपने दिल की बात कह रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि आप सभी इसे समझेंगे.'

क्या तेजप्रताप-ऐश्वर्या की तलाक की वजह थी अनुष्का?

तेजप्रताप यादव 12 साल से अनुष्का के साथ रिलेशन में हैं, यानी कि करीब 2013 के आसपास से हैं. इस बीच प्यार में होने के बाद भी साल 2018 में तेज प्रताप की शादी बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई... ये शादी कुछ दिन भी नहीं टिक पाई. तेजप्रताप यादव ने वर्ष 2018 में तलाक की अर्जी कोर्ट में दाखिल की थी, लेकिन साल 2025 तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है. यानी, कानूनी तौर पर तेजप्रताप अब भी विवाहित हैं.

इन मामलों के बीच अब तेज प्रताप के रिलेशनशिप पर खुलासे ने सबको सन्न कर दिया है. कहा जा रहा है कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच तलाक की असली वजह अनुष्का यादव ही थी. अनुष्का के साथ संबंध होने के कारण ऐश्वर्या के साथ तेज प्रताप यादव वैवाहिक संबंध नहीं बना पाए और ये रिश्ता टिक नहीं पाया. इसे लेकर इंटरनेट पर यूजर्स भी सवाल खड़े कर रहे हैं. 

इंटरनेट पर यूजर्स भी कर रहे सवाल खड़े

एक यूजर्स ने लिखा, 'Tej Pratap Yadav जी आप तो बिहार के लोगो को गजब का खबर दिए है 12 साल के पुराने रिश्ते और प्यार का चर्चा कर के आप तो पुरा माहौल ही बदल दिए है. मगर एक बार आपको सोचना चाहिए था की ऐश्वर्या राय जिनसे आप शादी किए थे पहले ही मना कर देना चाहिए था हर बेटी का लड़की का अपना जीवन होता है. जब इतना प्यार था  किसी और लड़की से तो ऐश्वर्या राय का जीवन क्यों बर्बाद किए.'

तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच अनबन

दोनों के बीच अनबन स्थानीय फैमिली कोर्ट में उनके तलाक की कार्यवाही अभी भी जारी है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. जहां तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी पर बड़ी रकम गुजारा भत्ता मांगने का आरोप लगाया, वहीं ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि उनका व्यवहार परेशान करने वाला है, उन्होंने दावा किया कि वह ड्रग्स लेते हैं और निजी तौर पर महिलाओं की तरह कपड़े पहनते हैं.

ये भी देखिए: जब पत्नी के सम्मान के लिए कुक को नौकरी से निकाला... राजकुमार राव की जिंदगी से एक सच्ची कहानी