BREAKING:
बांग्लादेश में गहरा रहा राजनीतिक संकट! जानिए क्यों बढ़ रहा चुनावी मुद्दे पर युनूस और सेना प्रमुख के बीच तनाव       Jayant Narlikar कौन थे, जिन्होंने महज 26 साल की उम्र में भारत का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार किया था प्राप्त?       Yudhvir Singh Charak कौन हैं, जो CSK के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के बने हीरो?       11 साल, 151 विदेश यात्राएं, 72 देश... मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए क्या कहा?       यूसुफ पठान की जगह Operation Sindoor आउटरीच के लिए अभिषेक बनर्जी क्यों? जानिए ममता बनर्जी क्यों खेला ये खेल       क्या फोन पर इलाज या दवा लिखना डॉक्टरों की लापरवाही है? जानिए हाई कोर्ट ने इसे लेकर क्या कहा       जज के लॉ क्लर्क के रूप में कर रहे काम, क्या Judicial Exam के लिए जोड़ा जाएगा अनुभव, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा       अब डायरेक्ट परीक्षा देकर जज नहीं बन सकते! सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से उम्मीदवारों को लगा झटका       आ गया Honda का Rebel 500! यहां जानिए कीमत, माईलेज, फीचर्स और बुकिंग डिटेल्स       15 साल की दोस्ती, प्यार और अब शादी! कुछ ऐसी है साउथ एक्टर विशाल और साईं धनशिका की Love Story      

आ गया Honda का Rebel 500! यहां जानिए कीमत, माईलेज, फीचर्स और बुकिंग डिटेल्स

Honda Rebel 500: होंडा ने 2025 रिबेल 500 लॉन्च किया है, जो एक मिड-साइज़ क्रूज़र है. इसकी कीमत ₹ 5.12 लाख है और फिलहाल यहगुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में बुकिंग के लिए उपलब्ध है. इसकी डिलीवरी जून 2025 में शुरू होगी. अभी ये सिर्फ ब्लैक कलर में ही उपलब्ध होगा.

Honda Rebel 500: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में अपनी धांसूं बाइक Honda Rebel 500 भारत के बाजारों में लॉन्च कर दिया है. अगर आप भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो आप बिल्कुल सही जगह हैं, क्योंकि यहां हम आपको इसकी पूरी डिटेल बताने वाले हैं. यह मिड-साइज़ क्रूजर एक अलग तरह के राइडिंग अनुभव की तलाश करने वाले उत्साही लोगों के लिए है. 

Rebel 500 की बुकिंग अब गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में चुनिंदा बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप के ज़रिए शुरू हो गई है. इसकी डिलीवरी जून 2025 में शुरू होने वाली है. इस बाइक की सवारी के लिए हर बाइकर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में इसके फीचर्स और खासियत को जान लेना अच्छा होगा. 

Honda Rebel 500 के बारे में पूरी डिटेल:

कीमत और कहां मिलेगी? 

Rebel 500 की कीमत ₹ 5.12 लाख (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) है और इसे तीन शहरों- गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में बिगविंग टॉपलाइन आउटलेट्स के ज़रिए बेचा जाएगा. होंडा बिगविंग इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट के ज़रिए ऑनलाइन बुकिंग भी की जा सकती है. डिलीवरी 2025 के जून में शुरू होने वाली है.

इंजन और माईलेज

Rebel 500 में 471cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 8,500 RPM पर 34 kW की पावर और 6,000 RPM पर 43.3 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ट्यूनिंग टॉर्क-हैवी लो-एंड रिस्पॉन्स पर सेंटर्ड है, जो शहरी क्रूज़िंग और हाईवे राइड्स के लिए बेहतरीन है. 

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

मोटरसाइकिल में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल शोवा शॉक एब्जॉर्बर का इस्तेमाल किया गया है. ब्रेकिंग के लिए 296mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क का इस्तेमाल किया गया है, दोनों को डुअल-चैनल ABS के साथ जोड़ा गया है. रेबेल में 16-इंच के पहिए हैं, जिनमें डनलप टायर हैं - आगे की तरफ 130/90 और पीछे की तरफ 150/80.

डिजाइन और स्टाइलिंग

रेबेल 500 में ब्लैक-आउट घटकों और एक खड़ी ढलान वाले ईंधन टैंक के साथ एक न्यूनतम रेट्रो क्रूजर सौंदर्य है. इसमें 690 मिमी की कम सीट की ऊंचाई, चौड़े हैंडलबार और चंकी टायर हैं. मोटरसाइकिल केवल एक ही स्टैंडर्ड वैरिएंट और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक कलर स्कीम में उपलब्ध है.

ये भी देखिए: OpenAI का Codex क्या है और कैसे करता है काम? जानिए Coding के क्षेत्र में बड़ी क्रांति क्या IT में खा जाएगा कई नौकरियां