BREAKING:
बांग्लादेश में गहरा रहा राजनीतिक संकट! जानिए क्यों बढ़ रहा चुनावी मुद्दे पर युनूस और सेना प्रमुख के बीच तनाव       Jayant Narlikar कौन थे, जिन्होंने महज 26 साल की उम्र में भारत का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार किया था प्राप्त?       Yudhvir Singh Charak कौन हैं, जो CSK के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के बने हीरो?       11 साल, 151 विदेश यात्राएं, 72 देश... मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए क्या कहा?       यूसुफ पठान की जगह Operation Sindoor आउटरीच के लिए अभिषेक बनर्जी क्यों? जानिए ममता बनर्जी क्यों खेला ये खेल       क्या फोन पर इलाज या दवा लिखना डॉक्टरों की लापरवाही है? जानिए हाई कोर्ट ने इसे लेकर क्या कहा       जज के लॉ क्लर्क के रूप में कर रहे काम, क्या Judicial Exam के लिए जोड़ा जाएगा अनुभव, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा       अब डायरेक्ट परीक्षा देकर जज नहीं बन सकते! सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से उम्मीदवारों को लगा झटका       आ गया Honda का Rebel 500! यहां जानिए कीमत, माईलेज, फीचर्स और बुकिंग डिटेल्स       15 साल की दोस्ती, प्यार और अब शादी! कुछ ऐसी है साउथ एक्टर विशाल और साईं धनशिका की Love Story      

PM Modi ने शशि थरूर 6 सांसदों का बना दिया सुपर लीडर, कैसे एक बार फिर से कांग्रेस के साथ हो गया खेला?

Shashi Tharoor Lead 7 All-Party Delegations: वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर सांसदों के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व करेंगे, जिन्हें हाल के भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर प्रमुख विदेशी सरकारों को जानकारी देने का काम सौंपा गया है.

Shashi Tharoor Lead 7 All-Party Delegations: भारत ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को वर्ल्ड के मंच पर अलग थलग करने की पूरी प्लानिंग कर ली है. इसके साथ ही कांग्रेस के साथ एक फिर से खेला हो गया है. पीएम मोदी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर की नजदीकी ने पहले ही पार्टी को झटका दिया था, लेकिन अब भारत सरकार ने शशि थरूर को सांसदों के सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व करने के लिए चुना है. ये सिर्फ शशि थरूर के लिए तोहफा ही नहीं, बल्कि कांग्रेस को एक बार फिर से नकारने की कहानी है. 

शशि थरूर इसके जरिए प्रमुख विदेशी सरकारों को हाल ही में भारत-पाकिस्तान संघर्ष और इस मुद्दे पर भारत के रुख के बारे में जानकारी देंगे. इसके लिए जल्द ही सातों सांसदों को विदेश भेजा जाएगा. संसदीय मामलों के मंत्रालय ने उन नेताओं के नामों की घोषणा की जो 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के राजनयिक संपर्क में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले अन्य सांसद:

1. रविशंकर प्रसाद (बीजेपी)

2. संजय कुमार झा (जदयू)

3. बैजयंत पांडा (बीजेपी)

4. कनिमोझी करुणानिधि (डीएमके)

5. सुप्रिया सुले (एनसीपी)

6. श्रीकांत एकनाथ शिंदे (शिवसेना)

कांग्रेस के कांटा बने थरूर! 

कांग्रेस नेतृत्व और शशि थरूर के बीच तनाव शनिवार को उस समय बढ़ गया, जब केंद्र ने पार्टी की सिफारिशों को नजरअंदाज कर दिया. इस तरह से पार्टी में रहते हुए भी शशि थरूर कांग्रेस के लिए किसी कांटे से कम नहीं लग रहे होंगे. सरकार की ओर से दी गई तवज्जोह से कांग्रेस में फूट की खबर को हवा दे दी है.  

थरूर को कमान कांग्रेस के लिए झटका

हालांकि, केंद्र की ओर से नामों की घोषणा के कुछ ही देर बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने खुलासा किया कि पार्टी द्वारा सुझाए गए नेताओं में थरूर शामिल नहीं थे. कांग्रेस की ओर से चुने गए नेताओं में आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नसीर हुसैन और अमरिंदर सिंह राजा वारिंग शामिल थे.

रमेश ने X पर पोस्ट कर लिखा, 'संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता से बात की. कांग्रेस से चार सांसदों के नाम सौंपने को कहा गया ताकि पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत का रुख स्पष्ट करने के लिए विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडलों का गठन किया जा सके.'

ये भी देखिए: ड्रोन हो या मिसाइल, AI से सब तबाह! भारत ने पाकिस्तान के हमलों को विफल करने के लिए कैसे नए युग की युद्ध तकनीक का किया इस्तेमाल?