BREAKING:
बांग्लादेश में गहरा रहा राजनीतिक संकट! जानिए क्यों बढ़ रहा चुनावी मुद्दे पर युनूस और सेना प्रमुख के बीच तनाव       Jayant Narlikar कौन थे, जिन्होंने महज 26 साल की उम्र में भारत का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार किया था प्राप्त?       Yudhvir Singh Charak कौन हैं, जो CSK के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के बने हीरो?       11 साल, 151 विदेश यात्राएं, 72 देश... मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए क्या कहा?       यूसुफ पठान की जगह Operation Sindoor आउटरीच के लिए अभिषेक बनर्जी क्यों? जानिए ममता बनर्जी क्यों खेला ये खेल       क्या फोन पर इलाज या दवा लिखना डॉक्टरों की लापरवाही है? जानिए हाई कोर्ट ने इसे लेकर क्या कहा       जज के लॉ क्लर्क के रूप में कर रहे काम, क्या Judicial Exam के लिए जोड़ा जाएगा अनुभव, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा       अब डायरेक्ट परीक्षा देकर जज नहीं बन सकते! सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से उम्मीदवारों को लगा झटका       आ गया Honda का Rebel 500! यहां जानिए कीमत, माईलेज, फीचर्स और बुकिंग डिटेल्स       15 साल की दोस्ती, प्यार और अब शादी! कुछ ऐसी है साउथ एक्टर विशाल और साईं धनशिका की Love Story      

SBI Recruitment 2025: SBI ने CBO के लिए निकाली 2,964 पदों पर भर्ती, यहां जानिए कैसे अप्लाई करें से लेकर पूरी डिटेल

SBI Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. कुल 2964 पदों पर भर्तियां होंगी, जिसमें 2600 नियमित और 364 बैकलॉग पद हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई 2025 है. उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में स्नातक डिग्री और दो सालों का बैंकिंग अनुभव होना चाहिए.

SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) भर्ती 2025-26 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के जरिए कुल 2964 पदों को भरा जाएगा, जिसमें से 2600 नियमित पद हैं और 364 बैकलॉग पद शामिल हैं.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 29 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें इंजीनियरिंग, मेडिसिन, चार्टर्ड या कॉस्ट अकाउंटेंसी जैसे प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन वाले उम्मीदवार भी एलिजिबल हैं. 

SBI CBO भर्ती 2025 पर एक नजर: 

  • भर्ती बोर्ड- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
  • पद का नाम- सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO)
  • कुल पद- 2964 (2600 रेगुलर + 364 बैकलॉग)
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 29 मई 2025
  • चयन प्रक्रिया- ऑनलाइन परीक्षा, इंटरव्यू, भाषा परीक्षा
  • वेतनमान- ₹48,480 - ₹85,920 + भत्ते
  • आधिकारिक वेबसाइट- sbi.co.in

SBI CBO भर्ती 2025 के लिए योग्यता (Eligibility Criteria):

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए. इंजीनियरिंग, मेडिकल, CA, या CMA जैसी प्रोफेशनल डिग्रियां रखने वाले उम्मीदवार भी एलिजिबल हैं.

कार्य अनुभव (Work Experience):

आवेदक के पास 30 अप्रैल 2025 तक कम से कम 2 साल का अनुभव एक शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक या RRB में अधिकारी के रूप में होना चाहिए. वर्क एक्सपीरियंस का प्रमाणपत्र अनिवार्य है. यदि कार्य प्रोफ़ाइल SBI के जनरलिस्ट ऑफिसर (Scale-I) से मेल नहीं खाती, तो आवेदन अस्वीकृत किया जा सकता है.

आयु सीमा (Age Limit):

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 30 वर्ष
  • जन्म तिथि: 1 मई 1995 से 30 अप्रैल 2004 के बीच होनी चाहिए.

आयु में छूट:

  • SC/ST: 5 वर्ष
  • OBC (NCL): 3 वर्ष
  • PwBD: 10 वर्ष
  • Ex-Servicemen: 5 वर्ष

उम्मीदवार को उस सर्कल की स्थानीय भाषा पढ़ने, लिखने और बोलने में आना चाहिए, जिसमें वे आवेदन कर रहे हैं. क्लास 10वीं या 12वीं की मार्कशीट के माध्यम से भाषा ज्ञान का प्रमाण देना होगा. 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

SBI CBO भर्ती 2025 में चयन तीन चरणों में होगा:

1. ऑनलाइन परीक्षा:

ऑब्जेक्टिव सेक्शन: 2 घंटे, 120 अंक

डिस्क्रिप्टिव सेक्शन: 30 मिनट, 50 अंक (एक निबंध + एक पत्र)

2. इंटरव्यू:

कुल अंक: 50

न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स जरूरी होंगे

3. स्थानीय भाषा परीक्षा:

उम्मीदवार की स्थानीय भाषा में कितने काबिल हैं, इसका मूल्यांकन भी किया जाएगा. 

4. अंतिम मेरिट लिस्ट:

इंटरव्यू स्कोर, राज्य व श्रेणी के आधार पर तैयार की जाएगी.

आवेदन शुल्क (Application Fee): 

  • General/OBC/EWS-ल₹750/-
  • SC/ST/PwBD- कोई शुल्क नहीं

पेमेंट का मोड: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से ऑनलाइन.

SBI CBO 2025 सैलरी स्ट्रक्चर (Salary Structure):

  • नियुक्ति Junior Management Grade Scale-I में होगी.
  • बेसिक पे: ₹48,480
  • पे स्केल: ₹48,480 – ₹85,920
  • भत्ते: DA, HRA/Lease Rental, CCA आदि
  • दो या अधिक साल के अनुभव वाले उम्मीदवारों को एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि दी जाएगी.

कैसे करें आवेदन (How to Apply for SBI CBO 2025)?

  • SBI की वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  • 'Recruitment of Circle Based Officers 2025' लिंक पर क्लिक करें.
  • 'Apply Online' विकल्प चुनें.
  • पंजीकरण करें और लॉग इन करें.
  • आवेदन फॉर्म भरें (व्यक्तिगत, शैक्षणिक, अनुभव संबंधी जानकारी).

ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करें:

  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • अंगूठे का निशान
  • हैंडरिटेन डिक्लेरेशन
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें

महत्वपूर्ण निर्देश (Important Instructions):

उम्मीदवार केवल एक ही सर्कल के लिए आवेदन कर सकते हैं और चयनित होने पर उसी सर्कल में कार्य करना अनिवार्य होगा. SBI में कार्यरत क्लेरिकल/सुपरवाइजरी या कॉन्ट्रैक्ट आधारित कर्मचारी एलिजिबल नहीं हैं. चयन से पहले सभी बैंक/NBFC से कोई भी बकाया क्लियर करना जरूरी है.

ये भी देखिए: 21 साल की उम्र में बनी IAS! आखिर कैसे पहली बार में ही UPSC किया क्रैक? जानिए आस्था सिंह की Inspiring Story