हर ऑटो वाला लुटेरा नहीं होता साहब! कैसे दिल्ली में एक ड्राइवर और विदेशी पर्यटक की कहानी ने इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया?
Viral Video: दिल्ली से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी महिला और एक स्थानीय ऑटो चालक के बीच हुई एक दिल छू लेने वाली बातचीत ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. इस छोटे से वाकये ने इंटरनेट पर बड़ा असर डाला है. लोग ऑटो चालक की ईमानदारी और विनम्रता की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने इसे 'अतिथि देवो भवः' की भावना का सच्चा उदाहरण बताया है.

Viral Video: विदेशी नागरिकों से अक्सर हमने देखा है कि ऑटो वाले अधिक किराया वसूलते हैं. लेकिन आज जो कहानी हम आपको सुनाने जा रहे हैं, वो सिर्फ आपके चेहरे पर स्माइल ही नहीं लाएगा, बल्कि अतिथि देवो भवः का सही मतलब भी बताएगा.
दरअसल, दिल्ली में एक विदेशी महिला और ऑटो रिक्शा चालक के बीच एक अच्छी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई क्लिप में, तारा इनग्राम नाम की विदेशी महिला अपनी सवारी के बाद ऑटो चालक से पैसे देने के बदले छुट्टे मांगती है. लेकिन एक दयालु भाव दिखाते हुए, चालक किराया लेने से इनकार कर देता है.
ऑटो चालक ने दिखाई दरियादिली
ऑटो चालक बड़े ही प्यार से कहते है, 'कोई बात नहीं, जाइए आप... फिर, विदेशी महिला समझाने के लिए वह अंग्रेजी में बात करता है और उससे कहता है, 'चिंता मत करो.' फिर विदेशी महिला हाव-भाव से आश्चर्यचकित होकर कहती है कि क्या तुम सच में पैसे नहीं लोगे...
तो वह कहता है- 'हां, मैडम...' वह ऑटो ड्राइवर की दयालुता और ईमानदारी से बहुत प्रभावित हुई. उसने यह भी कहा कि वह बदले में कुछ उदारता दिखाना चाहती है और उसे 2,000 रुपये देने पर जोर देती है.
इंस्टाग्राम पर VODIO VIRAL
शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 221,000 से ज़्यादा लाइक और 2 मिलियन से ज़्यादा व्यू मिल चुके हैं।.कमेंट सेक्शन में, इंस्टाग्राम यूज़र्स ने ऑटो ड्राइवर की दरियादिली और विदेशी महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'अरे गर्ल! मैं तुम्हें याद दिलाना चाहता था कि तुम कितनी अद्भुत हो. तुम्हारी दयालुता और उदारता तुम्हारे आस-पास के सभी लोगों को बहुत खुशी देती है और तुम जो कुछ भी करती हो उससे दुनिया को बेहतर बनाती हो. मैं भाग्यशाली हूं कि तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो. अपनी रोशनी बिखेरती रहो!'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'लाखों दिल और आशीर्वाद जीत लिए.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'भारत के बारे में अच्छी बातें दिखाने के लिए धन्यवाद, जबकि पश्चिमी मीडिया केवल दूसरी तरफ ध्यान केंद्रित करता है. मुझे उम्मीद है कि आपने वहां अपना समय मस्ती में बिताया होगा.'
ये भी देखिए: LOC पर पाकिस्तानी पोस्ट को भारत ने कैसे किया तबाह? ड्रोन हमलों का मुंहतोड़ जवाब | देखिए VIDEO