25 मिनट, 24 हमले, 9 अड्डे और 90 साफ... 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने कैसे पाकिस्तान को बनाया नरक? एक-एक मिनट की डिटेल
Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल) के जवाब में 25 मिनट में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए. इस संयुक्त ऑपरेशन में सेना, वायुसेना और नौसेना शामिल थीं. करीब 80–90 आतंकवादी मारे गए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्य थे। प्रमुख ठिकानों में बहावलपुर, मुरिदके, कोटली और मूज़फ़्फराबाद शामिल थे. भारत ने केवल आतंकी अड्डों को निशाना बनाया.

Operation Sindoor | India-Pakistan War: भारत ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी. आतंक का आका बन बैठा पाक आतंक के बल पर उछलता रहता है. भारत में पहलगाम में हुए हमले के बाद पाकिस्तान लिंक के बाद आज तड़के सुबह पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के जरिए एयर स्ट्राइक कर दिया. हमले में पाकिस्तान और POK में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश सचिव और सेना ने प्रेस ब्रीफिंग की है, जिसमें सर स्ट्राइक को लेकर पूरी जानकारी दी है.
ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी 10 पॉइंट्स में:
1. 25 मिनट में भारत का सर्जिकल वार: भारत ने 7 मई की रात 1:05 से 1:30 बजे के बीच केवल 25 मिनट में 24 मिसाइलें दागीं, जिनसे पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस कार्रवाई में 70 आतंकवादी मारे गए.
2. तीनों सेनाओं की संयुक्त कार्रवाई – ऑपरेशन 'सिंदूर': इस मिशन को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया था और इसे भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर अंजाम दिया. यह ऑपरेशन भारतीय सैन्य इतिहास में एक अहम सामरिक कदम माना जा रहा है.
3. 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले का जवाब: यह जवाबी हमला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध में किया गया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था. दर्जनों लोग घायल हुए थे.
4. विदेश सचिव विक्रम मिस्री की पुष्टि: दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसे संतुलित, सीमित और जिम्मेदार प्रतिक्रिया बताया. उनके साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी मौजूद थीं.
5. आतंकी ढांचे को खत्म करने की रणनीति: कर्नल सोफिया ने कहा, 'पिछले 30 सालों से पाकिस्तान ने आतंकी ढांचा खड़ा किया है. ऑपरेशन सिंदूर का मकसद इन्हीं भर्ती केंद्रों, प्रशिक्षण स्थलों और लॉन्च पैड्स को नष्ट करना था.'
6. खुफिया रिपोर्टों ने दी चेतावनी: भारतीय एजेंसियों को पक्की खुफिया जानकारी मिली थी कि जल्द ही और हमले हो सकते हैं. इसी को देखते हुए भारत ने आक्रामक लेकिन गैर-उकसावे वाली रणनीति अपनाई.
7. इन इलाकों को बनाया गया निशाना: हमले में मुज़फ़्फराबाद, कोटली, बहावलपुर, रावलकोट, चक्सवारी, भीमबर, नीलम वैली, झेलम और चकवाल को निशाना बनाया गया. इनमें 5 स्थान PoJK में और 4 पाकिस्तान के भीतर स्थित हैं.
8. आतंकियों के बड़े ठिकाने ध्वस्त: ड्रोन से की गई निगरानी में पुष्टि हुई कि सभी कमांड सेंटर्स, ट्रेनिंग कैंप्स, हथियार डिपो और लॉन्चिंग साइट्स पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं. इनका संबंध लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से था.
9. कोई पाकिस्तानी सैन्य ठिकाना नहीं बना निशाना: भारत सरकार ने स्पष्ट किया कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान की किसी सैन्य इकाई या आधार को निशाना नहीं बनाया गया, जिससे तनाव को बढ़ावा न मिले.
10. तकनीक और सटीकता की मिसाल: हमले में ग्राउंड और एयर लॉन्च मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. लेज़र-गाइडेड और सैटेलाइट-नियंत्रित बमों के ज़रिए उच्च सटीकता के साथ आतंकी ठिकानों को खत्म किया गया, जिससे आम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचा.