BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

आतंकियों की बची-खुची जमीन भी मिट्टी में मिला देंगे... पहलगाम टेरर अटैक पर मोदी के एलान से पड़ोसी पाकिस्तान में मची खलबली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकल्प लेते हुए कहा कि भारत आतंकवादियों का धरती के अंत तक पीछा करेगा.

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार की धरती से देश और दुनिया को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि भारत न सिर्फ आतंकवादियों की पहचान करेगा, बल्कि उन्हें सजा दिलाकर रहेगा. चाहे वे धरती के किसी भी कोने में छिपे हों. पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. इस हमले का लिंक पाकिस्तान से जुड़ा बताया गया. 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज बिहार की धरती पर मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, भारत हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें दंडित करेगा. हम उन्हें धरती के छोर तक खदेड़ेंगे. आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी.'

'पूरा देश दुखी है'

उन्होंने इस हमले को लेकर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि देश न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. उन्होंने कहा, '22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस क्रूरता से आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या की, उससे पूरा देश दुखी है.'

'आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी'

पीएम मोदी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा, 'इन आतंकवादियों और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी... अब आतंक की बच्ची-कुच्ची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है.'

उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह सिर्फ भारत की नहीं, बल्कि मानवता की लड़ाई है, और पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है. पीएम मोदी ने कहा, 'मैं विभिन्न देशों के लोगों और उनके नेताओं का धन्यवाद करता हूं जो हमारे साथ खड़े हैं.' प्रधानमंत्री के इस बयान को देश के आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीति के रूप में देखा जा रहा है. 

ये भी देखिए: SAARC वीज़ा एग्ज़ेम्प्शन स्कीम क्या है, जिसे पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत ने किया रद्द? जानिए पाकिस्तान पर इसका कितना पड़ेगा असर

Tags: