BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

Murshidabad violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा को लेकर जो खुलासे सामने आ रहे हैं, उससे यही लगता है कि ये महज एक अफवाह से फैली हिंसा नहीं थी बल्कि एक प्री प्लांड तरीके से हिंसा के भड़काया गया और इतनी बड़ी हिंसा कराई गई, जिससे हिंदुओं को जिले से पलायन करना पड़ गया.

Murshidabad violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ के विरोध में जो हिंसा भड़की इसे सबसे देखा, लेकिन अब बंगाल की सरकार और पुलिस ने जो कलकत्ता हाई कोर्ट में जो रिपोर्ट सौंपा है, उसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि भारत में इस तरह से भी हिंसा आज के दौर में की जा सकती है और इसमें जो खुलासे हुए हैं, वह साफ तौर पर दर्शाता है कि ये हिंसा वक्फ के आड़ में कितना प्री प्लांड थी. 

बंगाल सरकार ने जो कोर्ट को बताया-

1. पश्चिम बंगाल सरकार ने हाई कोर्ट को बताया है कि संशोधित वक्फ कानून को लेकर पिछले सप्ताह भड़की हिंसा के दौरान अचानक 10,000 लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. 

2. रिपोर्ट के मुताबिक, 10 लोगों की भीड़ के पास घातक हथियार थे, जिनसे पुलिस को अपने अधिकारियों को बचाना पड़ा. इसके बाद हुई हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई.

3. रिपोर्ट के अनुसार, करीब 8000-10000 लोगों की भारी भीड़ PWD ग्राउंड पर जमा होने लगी थी.

4. फिर भीड़ का एक हिस्सा अलग हो गया और करीब 5000 लोग उमरपुर की ओर बढ़ गए और नेशनल हाइवे को जाम कर दिया.

5. भीड़ बेकाबू हो गई और गंदी भाषा का इस्तेमाल करने लगी. फिर उन्होंने पुलिस कर्मियों पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. 

6. हिंसा के दौरान पुलिस और भीड़ के बीच जबरदस्त झड़प हो गई. भीड़ ने लकड़ी के डंडों, हसुआ (हंसिया) और लोहे की छड़ों से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.

7. रिपोर्ट के मुताबिक, इस हिंसक झड़प के दौरान अपराधियों ने उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) की ग्लॉक पिस्तौल भी छीन ली, जिसमें 10 राउंड गोलियां भरी हुई थीं.

8. बंगाल सरकार ने HC को दी रिपोर्ट में ये भी बताया कि हिंसा के बाद अबतक 315 गिरफ्तारियां हो चुकी है और पुलिस इसे लेकर कार्रवाई भी कर रही है. 

TMC ने क्या कहा?

टीएमसी सांसद और वकील कल्याण बनर्जी ने कहा, 'राज्य ने पूरी रिपोर्ट दाखिल कर दी है और सभी आवश्यक कदम उठा लिए हैं. जंगीपुर वह इलाका है, जहां बड़े पैमाने पर हमले हुए हैं. हमने रिपोर्ट के माध्यम से कोर्ट को दिखाया है कि पुलिस ने उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की है जिन्होंने कानून को अपने हाथ में लिया.

ये भी देखिए: क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन