BREAKING:
₹1 में BSNL का फ्रीडम धमाका! अनलिमिटेड कॉल, रोज़ 2GB डाटा और 100 SMS फ्री       पाकिस्तान से प्यार और भारत से तकरार! यही है ट्रम्प की दोहरी चाल, 69 देशों पर लगाया भारी टैरिफ, देखिए पूरी लिस्ट       1 अगस्त से 25% टैरिफ और रूस डील पर पेनल्टी लागू! ट्रम्प के एक्शन से भारत के व्यापार पर कैसे पड़ेगा असर?       क्या सच में 2 अगस्त को पूरी दुनिया भर में छा जाएगा अंधेरा? वायरल दावे की पड़ताल में निकला सच       लापरवाही या भ्रष्टाचार! बिहार में ₹70,877 करोड़ की सरकारी रकम का कोई लेखा-जोखा नहीं, पढ़िया पूरी CAG रिपोर्ट       पाकिस्तान में किसानों ने खोला मोर्चा, टेंशन में आई सरकार, जानिए क्या है पूरा मामला?       AltBalaji, Ullu समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट्स पर लगा बैन, अश्लील कंटेंट पर सरकार की सख्त कार्रवाई       हवाई अड्डे, शिक्षा, अस्पताल... मालदीव के लिए भारत कैसे एक बेहतरीन पड़ोसी के तौर पर उभरा?       1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम, जानिए क्या होंगे नए बदलाव और आप पर इसका क्या पड़ेगा असर       डिलीवरी बॉय बनकर आए बदमाश! ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाड़े ले उड़े 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना      

आक्रमणकारियों का महिमामंडन करना देशद्रोह... औरंगजेब और नेजा मेला विवाद के बीच CM योगी का बड़ा बयान

CM Yogi On Aurangzeb Controversy: मुगल साम्राज्य के छठे बादशाह औरंगजेब, जिन्हें अक्सर अंतिम प्रभावशाली मुगल शासक के रूप में वर्णित किया जाता है. औरंगजेब का जन्म 14 अक्टूबर, 1618 को गुजरात के दाहोद में सम्राट शाहजहां और उनकी पत्नी मुमताज महल के घर हुआ था.

CM Yogi On Aurangzeb Controversy: महाराष्ट्र में सपा विधायक अबू आजमी के मुगल बादशाह औरंगजेब की प्रशंसा करने को लेकर उठे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत और लोगों पर हमला करने वाले आक्रमणकारियों का समर्थन करना या उनका महिमामंडन करना देशद्रोह माना जाएगा.

उनका यह बयान महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में मुगल सम्राट औरंगजेब के मकबरे को हटाने और आक्रमणकारी महमूद गजनवी के भतीजे मसूद गाजी के सम्मान में पारंपरिक रूप से आयोजित होने वाले नेजा मेले को समाप्त करने के निर्णय पर चल रहे विवाद के मद्देनजर आया है. 

'आक्रमणकारियों का महिमामंडन स्वीकार नहीं'

बहराइच में एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रत्येक भारतीय नागरिक को राष्ट्र की महान हस्तियों का सम्मान करना चाहिए और आक्रमणकारियों का महिमामंडन नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के महापुरुषों के प्रति गहरा सम्मान का भाव रखना चाहिए तथा किसी भी परिस्थिति में किसी भी आक्रमणकारी का महिमामंडन नहीं किया जाना चाहिए.'

सीएम योगी ने कहा, 'एक आक्रमणकारी का महिमामंडन करना देशद्रोह की जड़ों को मजबूत करना है. एक स्वतंत्र भारत ऐसे किसी भी देशद्रोही को कभी स्वीकार नहीं कर सकता जो हमारे महापुरुषों का अपमान करता हो और उन लोगों की प्रशंसा करता हो जिन्होंने भारत की सनातन संस्कृति को कुचलने की कोशिश की, हमारी बेटियों का अपमान किया और हमारी आस्था पर हमला किया. यह नया भारत इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.'

योगी ने की महाराजा सुहेल देव की तारीफ

सीएम योगी ने श्रावस्ती के राजा महाराजा सुहेल देव की भी प्रशंसा की, जो 1034 में बहराइच में गजनवी सेनापति गाजी मियां को हराने और मारने के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्होंने कहा, 'यह वही ऐतिहासिक भूमि है जहां महाराजा सुहेल देव ने एक विदेशी आक्रमणकारी को हराकर भारत की जीत को बरकरार रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनकी बहादुरी और पराक्रम इतना उल्लेखनीय था कि अगले 150 वर्षों तक किसी भी विदेशी आक्रमणकारी ने भारत पर हमला करने की हिम्मत नहीं की.'

सीएम योगी की यह टिप्पणी 17 मार्च को महाराष्ट्र के नागपुर में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा के बाद आई है, जहां आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव में पुलिस और अग्निशमन कर्मियों सहित कम से कम 30 लोग घायल हो गए थे. हिंसा तब भड़की जब विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के सदस्यों ने छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब की समाधि को हटाने की मांग तेज कर दी.

नेजा मेला अब नहीं होगा आयोजित

इस बीच संभल में हर साल आयोजित होने वाला पारंपरिक नेजा मेला इस बार आयोजित नहीं किया गया. प्रशासन ने कहा कि यह उत्सव गलत परंपरा पर आधारित है और इसे बंद कर दिया जाना चाहिए. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वे आक्रमणों और विनाश से जुड़े लोगों की याद में होने वाले कार्यक्रमों की अनुमति नहीं देंगे.

ये भी देखिए: राज्य में हो रहे रेप, चोरी, डकैती... बिहार चुनाव से पहले विधानसभा में राबड़ी देवी और CM नीतीश के बीच तीखी बहस

Tags: