BREAKING:
टिफ़नी फ़ॉन्ग कौन हैं, जिससे एलन मस्क के 15वें बच्चे को पैदा करने से किया इनकार? अब पड़ रहा है मंहगा       बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?       10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे       क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन       3 महीनों में 25 लोगों की गई जान, पहाड़ों के बीच मेघालय का खूबसूरत हाईवे बन रहा मौत का कुआं       इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी       क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास       सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुए हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान      

राज्य में हो रहे रेप, चोरी, डकैती... बिहार चुनाव से पहले विधानसभा में राबड़ी देवी और CM नीतीश के बीच तीखी बहस

Bihar Assembly Election 2025: विधानसभा में राबड़ी देवी और CM नीतीश के बीच तीखी बहस देखने को मिली है. राबड़ी देवी ने कहा कि यह मंगलराज है, जहां कोई भी सुरक्षित नहीं है.

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होने वाला है. ऐसे में सभी पार्टियों एक-दूसरे को लेकर आक्रमक होती दिख रही है. बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस हुई. 

राबड़ी देवी ने सत्ता पक्ष पर राज्य में हो रहे बलात्कार, चोरी और डकैती जैसे प्रमुख सार्वजनिक मुद्दों पर विपक्ष की आवाज़ दबाने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश कुमार अपमानजनक व्यवहार कर रहे हैं, मुद्दों को संबोधित करने के बजाय बार-बार उनके पति लालू प्रसाद यादव का जिक्र कर रहे हैं.

'सरकार जवाब देने से भाग रही'

राबड़ी देवी ने कहा, 'राज्य में बलात्कार, चोरी, डकैती हो रही है, लेकिन वे (सत्ता पक्ष) हमें इन मुद्दों को विधानसभा में उठाने नहीं देते हैं. अगर हम जनता से जुड़े मुद्दे नहीं उठाएंगे तो हमें क्या करना चाहिए? लेकिन वे (नीतीश कुमार) कहते रहे - आपका पति...हम सरकार के साथ सहयोग करते हैं, लेकिन वह हमारे सवालों का जवाब देने से भाग रही है.'

राबड़ी देवी ने मीडिया को प्रवर्तन निदेशालय (ED), नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री से ED द्वारा पूछे गए सवालों के बारे में पूछने की चुनौती भी दी. उन्होंने कहा, "आपको (मीडिया को) प्रवर्तन निदेशालय (ED), नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए कि ED ने मुझसे क्या पूछा?'

ज़मीन के बदले नौकरी घोटाले पर क्या बोली राबड़ी? 

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव कथित ज़मीन के बदले नौकरी घोटाले के सिलसिले में ईडी के सामने पेश हुए. लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर ज़मीन के बदले रेलवे में नौकरी हासिल करने के लिए अपने प्रभाव का दुरुपयोग करने का आरोप है. मामले में ईडी की जांच जारी है.

लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके खिलाफ़ राजनीतिक प्रतिशोध के कारण मामले दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि बिहार 'जंगल राज' में उतर गया है, जिसे अक्सर मौजूदा शासन के तहत सुशासन के मॉडल के रूप में जाना जाता है.

उन्होंने कहा, 'सुशासन की सरकार में बिहार में हर दिन हत्याएं, बलात्कार, चोरी हो रही हैं. सरकार के पास इसे रोकने की शक्ति नहीं है. होली के दौरान 2 दिनों में 22 हत्याएं हुईं. सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.' उन्होंने ये भी सवाल किया, 'अगर सिर्फ़ 2 दिनों में 22 हत्याएं हुईं तो हर दिन कितनी हत्याएं हो रही हैं?' उन्होंने कहा कि यह मंगलराज है, जहां कोई भी सुरक्षित नहीं है. 

ये भी देखिए: जानबूझकर बेरोजगारी, गुजारा भत्ता पाने के लिए साजिश... दिल्ली हाईकोर्ट ने कैसे पकड़ी महिला की चालबाजी? याचिका किया खारिज