BREAKING:
Climate Change से बढ़ रहा है चावल में ज़हर! 2050 तक एशियाई देशों में कैंसर का बढ़ेगा ख़तरा       शुभांशु शुक्ला कौन हैं, जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की ओर होंगे रवाना? भारत अंतरिक्ष में रचेगा एक और इतिहास       टिफ़नी फ़ॉन्ग कौन हैं, जिससे एलन मस्क के 15वें बच्चे को पैदा करने से किया इनकार? अब पड़ रहा है मंहगा       बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?       10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे       क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन       3 महीनों में 25 लोगों की गई जान, पहाड़ों के बीच मेघालय का खूबसूरत हाईवे बन रहा मौत का कुआं       इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी       क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास      

भारत में टाटा पंच और एक्सटर माइक्रो SUV की क्यों बढ़ रही मांग? जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक

Micro SUVs In India: भारत में माइक्रो SUV की बिक्री में उछाल देखने को मिल रहा है. माइक्रो-एसयूवी आमतौर पर छोटी होती हैं, जिससे इन्हें पार्किंग और ट्रैफिक में चलाना आसान होता है. इनमें आधुनिक तकनीक, जैसे स्मार्ट कनेक्टिविटी, इन्फोटेनमेंट सिस्टम, और सुरक्षा फीचर्स शामिल होते हैं.

Micro SUVs In India: भारत में माइक्रो-एसयूवी सेगमेंट की मांग तेजी से बढ़ी है, जिसमें टाटा पंच, एक्सटर और हुंडई एक्सेंट शामिल हैं. कस्टमर्स को इस रेंज में एसयूवी का फील मिल रहा है. माइक्रो-एसयूवी छोटे आकार की एसयूवी होती हैं, जो शहरी परिवहन के लिए डिज़ाइन की गई हैं. 

टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2021 में भारत में पंच लॉन्च किया और 22,571 यूनिट्स बेचें. इसके बाद 2022 में 1,29,895 यूनिट्स, 2023 में 1,50,182 यूनिट्स और 2024 में 2,02,031 यूनिट्स बिकीं. पिछले साल, यह भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कार थी, जो मारुति सुजुकी इंडिया के सभी मॉडलों से आगे थी. 

टाटा पंच और हुंडई एक्सटर की कीमत

पंच के आंतरिक दहन इंजन (ICE) वर्जन की कीमत 6.20 लाख रुपये से 10.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, जबकि इलेक्ट्रिक वाहन (EV) वर्जन की कीमत 9.99 लाख रुपये से 14.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

एक्सटर की कीमत 6.21 लाख रुपये से शुरू होकर 10.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है, जिसका केवल आईसीई संस्करण उपलब्ध है.

टाटा पंच और हुंडई एक्सटर के फीचर्स

पंच में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन (88PS की अधिकतम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क) है, जो 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT विकल्पों के साथ आता है. इसमें 5-स्पीड MT के साथ CNG विकल्प (73PS और 103Nm) भी मिलता है. पंच CNG में ट्विन CNG टैंक हैं.

पंच EV का एक स्टैंडर्ड वेरिएंट (60kW/114Nm मोटर, 25kWh बैटरी पैक और 315km की रेंज) और एक लॉन्ग रेंज वेरिएंट (90kW/190Nm मोटर, 35kWh बैटरी पैक और 421km की रेंज) है. 

एक्सटर में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (83PS और 114Nm) है, जिसमें 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन हैं. पंच की तरह ही एक्सटर में भी डुअल-सिलेंडर तकनीक और 5-स्पीड MT के साथ CNG ऑप्शन (69PS और 95Nm) है.

पंच और एक्सटर दोनों में एलईडी लाइट्स, एलॉय व्हील्स, सनरूफ, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ संगत टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्वचालित क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जर और कूल्ड ग्लोवबॉक्स जैसे फीचर्स हैं. 

एक्सपर्ट्स के अनुसार, पंच और एक्सटर की बिक्री अच्छी हो रही है, क्योंकि दोनों ही मॉडल पैसे के हिसाब से उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं. सस्ती होने के साथ-साथ इनमें कई पावरट्रेन विकल्प और पर्याप्त सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. 

ये भी देखिए: Top 7 Cars In India: 20 लाख रुपये से कम कीमत वाली बेहतरीन कार, जिनके लोअर वेरिएंट में मिलता है पैनोरमिक सनरूफ