BREAKING:
टिफ़नी फ़ॉन्ग कौन हैं, जिससे एलन मस्क के 15वें बच्चे को पैदा करने से किया इनकार? अब पड़ रहा है मंहगा       बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?       10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे       क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन       3 महीनों में 25 लोगों की गई जान, पहाड़ों के बीच मेघालय का खूबसूरत हाईवे बन रहा मौत का कुआं       इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी       क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास       सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुए हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान      

आमिर खान की लेडी लव गौरी स्प्रैट कौन हैं? यहां जानिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट की 'पार्टनर' के बारे में 5 बातें

Aamir Khan - Gauri Spratt: आमिर खान ने आखिरकार अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से खास मुलाकात के दौरान दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस किया. गौरी की मां तमिल और पिता आयरिश हैं. खास बात यह है कि उनके दादा एक स्वतंत्रता सेनानी थे.

Aamir Khan - Gauri Spratt: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को 60 साल की उम्र में अपनी नई पार्टनर गौरी स्प्रैट मिली, जो बेंगलुरु की रहने वाली हैं. वह फिलहाल आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस आमिर खान फिल्म्स के लिए काम कर रही हैं. उनके दादा एक स्वतंत्रता सेनानी थे. आमिर खान ने अपने बर्थडे पर अपनी एक बुरी आदत स्मोकिंग करना छोड़ दी है. 

आमिर खान ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि उन्हें अकेले रहना पसंद नहीं है. ऐसा लगता है कि अब वह सिंगल नहीं रहे. एक्टर को गौरी स्प्रैट में फिर से प्यार मिल गया है. 13 मार्च, 2025 को आयोजित प्रेस मीट में आमिर खान ने आखिरकार बेंगलुरु की महिला के साथ अपने खिलते रिश्ते के बारे में चुप्पी तोड़ी.

आमिर खान की पार्टनर गौरी स्प्रैट के बारे में पांच खास बातें-

  1. गौरी स्प्रैट एक बेंगलुरु से हैं जो हेयरड्रेसिंग का बिजनेस चलाती हैं.
  2. गौरी, आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में भी काम करते हैं.
  3. आमिर खान और गौरी की दोस्ती 25 साल पुरानी है, हालांकि उनका रिश्ता नया है.
  4. आमिर खान  पिछले 18 महीनों से गौरी को डेट कर रहे हैं.
  5. गौरी की एक बार शादी हो चुकी है और उनका एक छह साल का बेटा है. उनकी विरासत तमिल और आयरिश दोनों है. 

आमिर खान ने आगे बताया कि वह स्प्रैट के साथ रह रहे हैं, जो छह साल के बेटे की मां है. शुक्रवार को 60 साल की होने वाली एक्ट्रेस ने कहा कि वह उनके परिवार के सदस्यों से भी मिल चुकी हैं और वे उनके रिश्ते से खुश हैं. 

उन्होंने कहा कि वह इस रिश्ते से खुश हैं और इसके लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने यह भी बताया कि गौरी स्प्रैट ने उनकी कुछ ही फिल्में देखी हैं, जिनमें 'लगान' और 'दंगल' शामिल हैं. 

बता दें कि आमिर खान और फिल्म निर्माता किरण राव ने जुलाई 2021 में तलाक की घोषणा की. इस जोड़े का एक बेटा है जिसका नाम आज़ाद राव खान है. सुपरस्टार ने इससे पहले रीना दत्ता से शादी की थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं - बेटी इरा खान और बेटा जुनैद खान.

ये भी देखिए: सिनेमाघरों में फिर से 'नमस्ते लंदन'! यहां जानिए अक्षय-कैटरीना स्टारर फिल्म थिएटर्स में कब होगी रिलीज