BREAKING:
टिफ़नी फ़ॉन्ग कौन हैं, जिससे एलन मस्क के 15वें बच्चे को पैदा करने से किया इनकार? अब पड़ रहा है मंहगा       बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?       10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे       क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन       3 महीनों में 25 लोगों की गई जान, पहाड़ों के बीच मेघालय का खूबसूरत हाईवे बन रहा मौत का कुआं       इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी       क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास       सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुए हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान      

'BJP आई तो त्रिपुरा को मिली सच्ची आजादी', CM माणिक साहा ने क्यों कही ये बात?

Tripura CM Manik Saha Attacks Marxist And Congress: 970 के दशक में त्रिपुरा में कम्युनिस्ट विचारधारा का प्रभाव बढ़ा. 1977 में त्रिपुरा में वामपंथी सरकार का गठन हुआ और इसके बाद से त्रिपुरा में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (Marxist) (CPI(M)) का प्रमुख प्रभाव देखने को मिला. वामपंथी दलों ने त्रिपुरा में शिक्षा, स्वास्थ्य, और विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य किए। यह शासन कई दशकों तक चला और त्रिपुरा में सामाजिक सुधारों की प्रक्रिया को बढ़ावा दिया.

Tripura CM Manik Saha Attacks Marxist And Congress: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Marxist) और कांग्रेस पर 35 साल के शासन में राज्य को बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को 2018 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने के बाद असली आजादी मिली है. 

माणिक साहा ने कहा, 'हमने 35 साल के माकपा शासन के कुशासन से मुक्ति पाई. माकपा राजनीतिक आतंक, हत्या, हिंसा, अशांति आदि का निर्माता है. हमने कांग्रेस का शासन भी देखा है, जो माकपा से अलग नहीं था.'

'980 के दशक के हुए दंगे'

माणिक साहा ने आगे कहा, 'वे भ्रष्टाचार और हिंसा के लिए जाने जाते थे। हमने देखा है कि उन्होंने राज्य पर कैसे शासन किया और अब वे लोकतंत्र की बात कर रहे हैं. उनके शासन के दौरान लोकतंत्र कहां था? माकपा के शासन के दौरान दो पत्रकारों की हत्या कर दी गई और सीबीआई मामले की जांच कर रही है. मुझे उम्मीद है कि अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. उनके समय में ही 1980 के दशक के दंगे हुए थे.'

उन्होंने कहा कि माकपा और कांग्रेस हमेशा झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करती है. उन्होंने कहा, 'पिछले सात सालों में राज्य का बजट दोगुना हो गया है. हमने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 7,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.'

'त्रिपुरा अब उग्रवाद मुक्त राज्य'

सीएम ने कहा, 'बुनियादी ढांचे के विकास के बिना, निवेशक नहीं आएंगे और अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ेगी. हमारी प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है. साथ ही जीएसडीपी में भी वृद्धि हुई है. राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. संचार प्रणाली भी विकसित हुई है. पूर्वोत्तर में शांति और सौहार्द बहाल हो गया है और त्रिपुरा अब उग्रवाद मुक्त राज्य है.'

माणिक साहा ने कहा, 'पीएम मोदी ने हमें HIRA मॉडल दिया और हमें इसका लाभ मिला है - चाहे वह राजमार्ग हो, इंटरनेट हो, रेलवे हो या एयरवेज हो. हमने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण शुरू किया है। भर्ती पारदर्शी तरीके से की जा रही है.'

सीएम ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि त्रिपुरा में 8,000 नई नौकरियां युवाओं को दी जाए. सीएम माणिक साहा ने कहा, 'आने वाले दिनों में 8,000 से अधिक नौकरियां देने के लिए कदम उठाए जाएंगे. 2023 के विधानसभा चुनावों के दौरान, माकपा और कांग्रेस ने मिलकर मुद्दे बनाए, लेकिन पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समर्थन से हमने एक बार फिर सरकार बनाई.

ये भी देखिए: 15 मिनट में दिल्ली से ताजमहल तक, 30 सेकंड में बस चार्ज... नितिन गडकरी ने कर दिए 5 बड़े एलान