BREAKING:
टिफ़नी फ़ॉन्ग कौन हैं, जिससे एलन मस्क के 15वें बच्चे को पैदा करने से किया इनकार? अब पड़ रहा है मंहगा       बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?       10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे       क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन       3 महीनों में 25 लोगों की गई जान, पहाड़ों के बीच मेघालय का खूबसूरत हाईवे बन रहा मौत का कुआं       इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी       क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास       सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुए हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान      

मुझे वह नहीं कहना चाहिए... 'मां-बाप' वाले भद्दे कमेंट के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांगी, क्या कुछ कहा?

लोकप्रिय यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से जाना जाता है, ने सोमवार को यूट्यूब कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगी. अल्लाहबादिया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे वह नहीं कहना चाहिए था जो मैंने भारत के बारे में कहा था. मुझे खेद है'.

Ranveer Allahbadia: लोकप्रिय यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से जाना जाता है, ने सोमवार को यूट्यूब कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगी. अल्लाहबादिया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे वह नहीं कहना चाहिए था जो मैंने भारत के बारे में कहा था. मुझे खेद है'.

अल्लाहबादिया ने वीडियो में कहा,'मैंने जो टिप्पणी की वह सही नहीं थी, वह मजाक भी नहीं था और कॉमेडी मेरा काम भी नहीं है. मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं. आप में से कई लोगों ने पूछा था कि क्या मैं प्लेटफार्म का प्रयोग इस तरीके से करना चाहता हूं,तो ऐसी बात नहीं है मैं इस तरीके से प्लेटफार्म का प्रयोग नहीं करना चाहता.'

वीडियो के जरिए मांगी माफी 

उन्होंने वीडियो में आगे कहा, 'जो कुछ भी हुआ मैं उस बारे में कोई भी सफाई या एक्सप्लेनेशन देना नहीं चाहता. मैं सिर्फ माफी मांगने आया हूं. मेरे शब्द जो थे वह गलत थे और यह अच्छा भी नहीं है, क्योंकि मैं पॉडकास्ट करता हूं और वह कई तरीके के लोग देखते हैं. मैं उस तरीके का व्यक्ति नहीं बनना चाहता जिसे लोग गैर जिम्मेदार समझे और परिवार के लिए मैं कभी भी गैर जिम्मेदार नहीं बनूंगा.

TRP के लिए बनाया महिलाओं को मोहरा 

जानकारी के लिए बता दें कि कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के ऑर्गेनाइजर के खिलाफ पहले ही एक औपचारिक शिकायत दर्ज की जा चुकी है.

दायर की गई शिकायत में ऑर्गेनाइजर और कंटेस्टेंट पर ऑनलाइन प्रसारण के माध्यम से लोकप्रियता और प्रॉफिट हासिल करने के इरादे से जानबूझकर महिलाओं के निजी अंगों के बारे में अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है.

दायर की गई शिकायत में दर्ज कराया गया है कि यूट्यूब शो के दौरान ऑर्गेनाइजर्स हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं और महिलाओं के बारे में अनुचित चुटकुले बनाए जा रहे हैं,जो की एक गंभीर विषय है.

शिकायतकर्ता ने इस बात पर भी जोर दिया है कि इस तरीके की टिप्पणी शो में इसलिए की जा रही है, जिससे उनके टीआरपी बढ़ और अधिक से अधिक इन्हें मुनाफा हो जिसमें महिलाओं की गरिमा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. दर्शकों में खासकर नाबालिक और युवा को नकारात्मक प्रभाव पढ़ सकता है इस बात पर ध्यान न देते हुए टिप्पणी की जा रही है.

यह भी देखें: परीक्षा के तनाव से लेकर किताबी कीड़ा न बनने तक... PM Modi ने 'परीक्षा पे चर्चा' में क्या-क्या कहा?